Menu Close

समाजवादी दलकी सरकारद्वारा भगवान श्रीकृष्णकी मथुरा नगरीको तीर्थक्षेत्र घोषित करनेमें टालमटोल

ज्येष्ठ कृष्ण ९, कलियुग वर्ष ५११५ 

स्वतंत्रता प्राप्त होनेके ६५ वर्षोंके उपरांत भी मथुरा नगरीका तीर्थक्षेत्रके रूपमें घोषित न होना हिंदुओंके लिए लज्जाजनक है !

 


मथुरा : धार्मिक मथुरा नगरीको `तीर्थक्षेत्र’ घोषित करने हेतु सरकारद्वारा टालमटोल की जाती है । मथुराके विधायकद्वारा विधानसभाके अगले अधिवेशनमें यह सूत्र उपस्थित करनेका विचार किया जा रहा है । (हिंदुओंके धार्मिक स्थलोंकी पवित्रता संजोए रखनेके विषयमें उदासीन रहनेवाले निरपेक्ष राजनेताओंको हटाकर राष्ट्र एवं धर्मनिष्ठ राजनेताओंको सत्तामें लाने हेतु सिद्ध होइए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
गोवर्धन क्षेत्रके बसपाके विधायक राजकुमार रावतने कहा कि सरकार मथुरा नगरीको `तीर्थक्षेत्र’ घोषित करनेके संदर्भमें उदासीन है । छाता क्षेत्रके विधायक तेजपाल सिंहने कहा कि उन्होंने पिछली बसपा सरकारकी कालावधिमें मथुराको `तीर्थक्षेत्र’ घोषित करनेका सूत्र उपस्थित किया था; परंतु सरकारद्वारा उसकी उपेक्षा की गई । वृंदावन क्षेत्रके विधायक प्रदीप माथुर एवं मांट क्षेत्रके विधायक श्यामसुंदर शर्माने कहा कि मथुराको `तीर्थक्षेत्र’ घोषित करनेके लिए जनआंदोलनकी आवश्यकता है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *