Menu Close

अहमदनगर (महाराष्ट्र) में ‘लहराए गए औरंगजेब के पोस्टर’, गृहमंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

  • महाराष्ट्र में एक जुलूस के दौरान औरंगजेब के पोस्टर लहराए गए

  • पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया

अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक जुलूस के दौरान मुगल शासक औरंगजेब के पोस्टर लहराने का मामला सामने आया है। इस मामले में स्थानी पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है। फ़िलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भिंगार कैंप के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह जुलूस रविवार सुबह नौ बजे फकीरवाड़ा इलाके में निकाला गया था। इसी दौरान ‘जुलूस में संगीत और डांस के बीच चार लोगों ने औरंगजेब के पोस्टर लहराए। इन चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की एक समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय को भड़काने की मंशा से किया कृत्य, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’

इससे पहले सोमवार को, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई औंरगजेब का पोस्टर लहराता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस देश और राज्य में, हमारे पूजनीय देवता छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज हैं।’

वहीं एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधान परिषद सदस्य अंबादास दानवे ने आरोप लगाया कि सरकार ऐसी घटनाओं के सामने आने पर सख्त कार्रवाई के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन करती कुछ नहीं है।

स्रोत: नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *