Menu Close

उत्तर प्रदेश : हिन्दू लडके से शादी करने के बाद मुस्लिम लडकी को मिल रही धमकियां

  • CM योगी और बागेश्वर बाबा से लगाई गुहार

  • ‘मैं ‘जय श्री राम’ का नारा लगाती रहूँगी, जिसे जो करना है कर ले’: पीडित युवती

पीडित युवती

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मुस्लिम लड़की ने घर वापसी कर हिंदू लड़के से शादी की थी। हालाँकि, अब लड़की ने पुलिस पर उसे व उसके पति के परिवार वालों को टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही युवती ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मदद की अपील की है।

दरअसल, पीड़ित युवती ने एक वीडियो जारी कर कुशीनगर जिले के रवींद्रनगर थाने के इंस्पेक्टर पर परेशान करने का आरोप लगाया है। 6 मिनट 27 सेकंड के इस वीडियो में लड़की ने कहा है, “मैं मुस्लिम थी और भाग कर हिंदू लड़के से शादी की हूँ। अब मैं सनातन धर्म से शादी की हूँ। अब मैं सनातन धर्म स्वीकार कर चुकी हूँ। लेकिन मुझे रवींद्र नगर थाने के इंस्पेक्टर मुझे परेशान कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि मुस्लिम लड़की सनातन धर्म स्वीकार नहीं कर सकती। मैं सनातन धर्म में क्यों नहीं जा सकती, वह मुझे रोकने वाले कौन होते हैं?”

पीड़िता ने आगे कहा, “वो मेरे घरवालों से पैसे लेकर वह मुझे रोक रहे हैं। मैं सनातन धर्म अपना चुकी हूँ, ‘जय श्री राम’ का नारा लगा रही हूँ और ये नारे लगाती रहूँगी, जिसे जो करना है कर ले। मैं यूपी की हूँ, पुलिस वाले मुझे रोक रहे हैं योगी जी कहाँ हैं क्या वह मुझे सपोर्ट नहीं करेंगे। बागेश्वर बाबा कहाँ हैं, वह बहुत फेमस हैं क्या मेरी मदद नहीं करेंगे।”

उसने आगे कहा है, “मैं जिनसे शादी की है उसको भी टॉर्चर कर रहे हैं। उनकी क्या गलती है। मेरे हसबैंड की माँ घर में नहा रहीं थीं तब पुलिस वाले दरवाजा तोड़कर कर घुस गए थे। मेरी सास ने कपड़े नहीं पहने थे। जब वो कपड़े पहनने जा रहीं थीं तो पुलिस वालों ने उन्हें रोककर कहा कि कपड़े बाद में पहनिएगा। पहले ये बताइये लड़का-लड़की कहाँ हैं?”

वहीं, इस मामले में रवींद्र नगर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा का कहना है कि लड़का-लड़की 10 मई को घर से भागे थे। 16 मई को लड़की के पिता ने लड़की के अपहरण की शिकायत की थी। इसके बाद केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने लड़की के परिजनों से कहा है कि लड़की बालिग है। इसलिए थाने में आकर बयान दर्ज कराकर और केस निरस्त कराएँ। पुलिस युवक के घर नहीं गई थी, उसके रिश्तदार के घर गई थी।

स्रोत: ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *