Menu Close

पैसे का लालच देकर परिवार पर ईसाई बनने का दबाव डाला : पादरी सहित 4 पर केस दर्ज

  • पैसे दिए, गले में डाला क्रॉस, घर से देवी-देवताओं की मूर्ति फिंकवाई

  • इसाई बनने को नहीं हुआ तैयार तो झूठे केस में फंसाने की धमकी

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक परिवार के जबरन धर्मांतरण करने की कोशिश में 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बीमार बच्चे को ठीक करने के बहाने आरोपित पूरे परिवार पर ईसाई बनने का दबाव डाल रहे थे। जब पीड़ित परिवार ने धर्मांतरण से इनकार कर दिया तो उन्हें झूठे केस में फँसाने की धमकी दी। 13 जून 2023 को इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

मामला हरदोई जिले के थाना क्षेत्र सुरसा का है। यहां के गांव ओदरा के रहने वाले विजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने ही गाँव के 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि मैकू, सुमित, अधिराज और शिवनंदन ईसाई हैं। अधिकराज और शिवनंदन को उन्होंने पादरी भी बताया है। चारों पर गाँव में बिना अनुमति और मान्यता के ईसाई स्कूल चलाने का भी आरोप है।

शिकायतकर्ता ने बताया है कि उनके बेटे सौरभ को ब्रेन ट्यूमर था। आरोपितों ने उन्हें बीमारी ठीक करने का भरोसा दिया। इसके बाद विजय कुमार कई बार अपने बेटे को आरोपितों के घर ले गए। लेकिन उनकी झाडफूंक से भी उनके बेटे की हालत ठीक नहीं हुई। कुछ दिनों बाद चारों आरोपितों ने विजय से कहा कि यदि वे पूरे परिवार के साथ धर्म परिवर्तन कर लेते हैं तो उन्हें एक लाख रुपया मिलेगा। साथ ही उनका बेटा भी ठीक हो जाएगा। इसी दौरान 24 दिसंबर 2022 को उन्हें 5000 रुपए दिए गए और उनके बीमार बेटे के गले में क्रॉस डाल दिया गया।

आरोप है कि मैकू, सुमित, अधिराज और शिवनंदन ने विजय के घर में मौजूद देवी-देवताओं की मूर्ति बाहर फिंकवा दी। जब विजय के परिजनों और पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। विजय ने भी धर्म बदलने से इनकार कर दिया। शिकायत के अनुसार इससे चारों आरोपित नाराज हो गए। वे 14 अप्रैल 2023 को शाम 6 बजे विजय के पास पहुँच गए जो उस समय खेत में काम कर रहा था।

विजय कुमार का आरोप है कि उस दिन भी आरोपितों ने उन पर धर्मांतरण का दबाव डाला। ऐसा न करने पर झूठे केस में फँसाने की धमकी दी। उस दिन के बाद से लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा था। इससे परेशान होकर विजय कुमार ने पुलिस से फरियाद लगाई। उनकी शिकायत पर मौकू, सुमित, शिवनंदन और अधिराज पर IPC की धारा 504 सहित उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5(1) के तहत केस दर्ज किया गया है।

फिलहाल पुलिस सारे मामले की जाँच कर रही है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।

स्रोत: ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *