खून से दीवार पर लिखा – तुम्हारी ज़िंदगी से जा रही हूं, खुश रहना
उत्तराखंड में ‘लव जिहाद’ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ये सब इसके बावजूद हो रहा है, जब उत्तरकाशी से लेकर कई इलाकों में हिन्दू समाज सडक पर है। अब राजधानी देहरादून में एक लडकी की लाश उसके घर में फंदे से लटकी हुई मिली है। घटना लक्षमण चौक इलाके की है। साथ ही कमरे की दीवार पर खून से ये लिखा हुआ मिला – “मैं तुम्हारी ज़िन्दगी से जा रही हूं। तुम दोनों खुश रहना।” लड़की एक मुस्लिम युवक से प्यार में थी।
इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। लड़की नाबालिग थी। उसकी उम्र मात्र 17 साल थी। लड़की का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है, लेकिन ये लोग देहरादून कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित किराए के एक मकान में रहता था। सोमवार (12 जून, 2023) की रात पूरा परिवार गर्मी के कारण मकान की छत पर सो रहा था। लेकिन, लड़की बाद में कमरे में सोने चली गई।
रात करीब 2 बजे जब लड़की के पिता किसी काम से नीचे आए तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी का शव फंदे से लटक रहा था। उसके दोस्त शादाब पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगा है। उसकी सहेलियों ने पुलिस को बताया कि शादाब उन्हें भी फँसाने की कोशिश कर चुका था। उक्त मुस्लिम युवक पर पूरे परिवार के साथ मिल कर हिन्दू लड़कियों को फंसाने का काम करने का आरोप लगा है। ये लड़की उसके जाल में फंस गई थी।
▪️फिर राजधानी देहरादून में समुदाय विशेष के युवक के प्यार में पड़कर एक नाबालिग लड़की को आत्महत्या की खबर सामने आई
▪️परिवार का कहना है की बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसको आरोपी द्वारा मारा गया है
◼️ लक्ष्मण चौक की 17 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या(1)#Uttarakhand pic.twitter.com/wFxUy8MHaY
— Pyara Uttarakhand (प्यारा उत्तराखण्ड) (@PyaraUKofficial) June 13, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स में परिजनों के हवाले से ये भी आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि शादाब लड़की से मिलने घर पर आया हो। परिजन हत्या की आशंका भी जाहिर कर रहे हैं। परिजनों ने कहा कि लड़की से उनका कोई झगड़ा नहीं था, लेकिन उसका ब्रेनवॉश किया गया था। हिन्दू कार्यकर्ताओं ने आशंका जताई है कि शादाब ने लड़की पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया होगा। पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या बताया है लेकिन जाँच के बाद पूरी बात सामने आने की बात कही है।
स्रोत: ऑप इंडिया