Menu Close

वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के पहले दिन ‘हिन्दू समाज की रक्षा’ विषय पर उद्बोधन सत्र में मान्‍यवरों द्वारा प्रस्तुत ओजस्‍वी विचार

बाएं से जयकृष्‍णन् जी.,पू. सुदर्शन महाराज कपाटे, पू. श्रीराम ज्ञानीदास महात्‍यागी, पू. भागीरथी महाराज, यति माँ चेतनानंद सरस्‍वती और सूत्रसंचालन मैं श्री. कार्तिक साळुंखे

‘लव जिहाद’ रोकने के लिए देश स्तर पर कठोर कानून का निर्माण होना आवश्यक !- यति मां चेतनानंद सरस्वती, महंत, डासना पीठ, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश

यति मां चेतनानंद सरस्वती, महंत, डासना पीठ, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश

हिन्दू युवतियों को ‘लव जिहाद’ में षड्यंत्र की भांति फंसाया जा रहा है । एकाध युवती की मृत्यु के पश्चात भी उसकी मृतदेह पर बलात्कार करना, यह पशु को भी लज्जा आए, ऐसा कृत्य है । ऐसे प्रकार जिहादियों द्वारा चालू है । इस कारण ‘लव जिहाद’ रोकने के लिए जिहादियों के मन में भय निर्माण हो, ऐसा कानून केंद्रीय स्तर पर निर्माण करना आवश्यक है । भारतीय संस्कृति मिटाने के लिए ‘लव जिहाद’ एक षड्यंत्र चालू है । इस कारण ‘लव जिहाद’ को संगठित अपराध मान्य करना चाहिए । ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म के माध्यम से यह वास्तविकता सामने आई । अबतक ‘लव जिहाद’ गुप्तता से चालू था; परंतु देहली की साक्षी मलिक नामक युवती की क्रूर हत्या देखते हुए ये प्रकार अब खुलेआम किए जा रहे हैं । हिन्दू संस्कृति को मिटाने के लिए आध्यात्मिक परंपरा नष्ट करना एवं महिलाओं को भ्रष्ट करना, ये षंड्यंत्र चालू हैं ।

‘देश स्तर पर ‘लव जिहाद’ के विरोध में कानून की आवश्यकता’ इस विषय पर मार्गदर्शन करते समय यति माँ चेतनानंद सरस्वती ऐसा बोल रही थीं ।

हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करने के लिए हिमालय की ऊंचाई जितना धर्मकार्य करने की आवश्यकता ! – पू. श्रीराम ज्ञानीदास महात्यागी, संस्थापक, तिरखेडी आश्रम, गोंदिया

पू. श्रीराम ज्ञानीदास महात्यागी, संस्थापक, तिरखेडी आश्रम, गोंदिया

देश का विकास तो हो रहा है; परंतु बंद इंजनवाले विमान की भांति हम भटक गए हैं । हमारी बौद्धिक क्षमता बढी है; परंतु हृदय छोटा हुआ है । भारत में ८० प्रतितशत हिन्दू हैं; परंतु उनमें से कितने हिन्दुओं में हिन्दुत्व जीवित है ? हिन्दुत्व जीवित होता, तो वर्ष १९४७ में ही भारत ‘हिन्दू राष्ट्र’ बन जाता । केवल ज्ञान से हिन्दू राष्ट्र नहीं आएगा, अपितु उसके लिए ईश्वर के प्रति भाव तथा हिमालय की ऊंचाईवाला धर्मकार्य करना आवश्यक है । मार्गदर्शन देनेवाले सहस्रों हैं; परंतु हिन्दुत्व का कार्य करनेवाले कुछ गिने-चुने ही हैं । हिन्दू समाज विभिन्न पंथों में विभाजित हुआ है । हिन्दू समाज जब ‘हिन्दू’ के रूप में एकत्रित होगा, तभी जाकर ‘रामराज्य’ आएगा । अब इसका समय आ चुका है कि संतों को मठों एवं मंदिरों के कोष से हिन्दू धर्म के प्रचार के लिए बाहर निकलना चाहिए । गांव-गांव जाकर मठों-मंदिरों में धर्मशिक्षा देने के लिए प्रयास करने चाहिएं ।

धर्मांतरण रोकने के लिए हिन्दुओं को धर्म की शिक्षा देना आवश्यक ! – पू. भागीरथी महाराज, संस्थापक, श्री गुरुकृपा सेवा संस्थान, नागपुर

पू. भागीरथी महाराज, संस्थापक, श्री गुरुकृपा सेवा संस्थान, नागपुर

कोरोना काल में हमने महाराष्ट्र के विदर्भ में धर्मांतरण रोकने के लिए कार्य किया । धर्मांतरण रोकने के कार्य में हमारा निरंतर विरोध हो रहा है । असुरी शक्तियों ने हनुमानजी को भी ईश्वरीय कार्य करते समय रोकने का कार्य किया । उसी प्रकार धर्मकार्य करते हुए हमें भी विरोध का सामना करना ही पडेगा । बीज जिस प्रकार से स्वयं नष्ट होकर वृक्ष बनाता है, उस प्रकार से हमें समर्पित होकर कार्यरत रहना पडेगा । क्रांतिकारियों ने राष्ट्र के लिए फांसी का स्वीकार किया, तो हमें भी संपूर्ण समर्पित होकर धर्मकार्य करना होगा । लोकमान्य तिलकजी ने हिन्दुओं को एकत्रित करने के लिए सार्वजनिक गणेशोत्सव आरंभ किया; परंतु आज के समय में भगवान को भूलकर मंदिरों-मंदिरों में विवाद चल रहे हैं । हमें विवाद करने के स्थान पर मंदिरों से धर्म की शिक्षा देना आवश्यक है । धर्मांतरण रोकने के लिए हिन्दू समाज को धर्म की शिक्षा देना आवश्यक है ।

महानुभाव पंथ का हिन्दू राष्ट्र की स्थापना में सक्रिय सहभाग रहेगा ! – पू. सुदर्शन महाराज कपाटे, अध्यक्ष, ग्लोबल महानुभाव संघ, छत्रपति संभाजीनगर

पू. सुदर्शन महाराज कपाटे, अध्यक्ष, ग्लोबल महानुभाव संघ, छत्रपति संभाजीनगर

प्रत्येक व्यक्ति माता, पिता, भाई, बहन पर प्रेम करना सिखाता है; परंतु कोई भी अपने धर्म पर प्रेम करना नहीं सिखाता । इसलिए अपने बच्चों को हिन्दू धर्मशास्त्र की सीख दिए बिना हिन्दू राष्ट्र की स्थापना नहीं होगी । धर्मांध उनके बंधुओं के संकट के समय उनकी सहायता के लिए दौडे चले जाते हैं; परंतु एक लडकी की देह के जब ३६ टुकडे हो रहे होते हैं, तब हिन्दू उसकी सहायता नहीं करते । वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव समाप्त होने के उपरांत सब अपने घर लौट जाएंगे; परंतु प्रत्येक को इस महोत्सव की सीख आचरण में लानी चाहिए तथा प्रतिदिन कुछ घंटे धर्म के लिए देना आवश्यक है । महानुभाव पंथ सनातन हिन्दू धर्म का ही एक भाग है । इसलिए महानुभाव पंथ का हिन्दू राष्ट्र की स्थापना में सक्रिय सहभाग रहेगा ।

हिन्दू धर्म के पुनरुज्जीवन के कार्य में प्रसारमाध्यमों की भूमिका अहम् ! – जयकृष्णन् जी., उद्घोषक पी. गुरुज् वाहिनी, चेन्नई

जयकृष्णन् जी., उद्घोषक पी. गुरुज् वाहिनी, चेन्नई

आज के समय हम हिन्दू धर्म के पुनरुज्जीवन की दहलीज पर खडे हैं । प्रसारमाध्यम हिन्दू धर्म के पुनरुज्जीवन में बहुत बडी भूमिका निभा रहे हैं । हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए सामाजिक माध्यम, मुद्रित प्रसारमाध्यम एवं इलेक्ट्रॉनिक प्रसारमाध्यमों से बहुत बडा योगदान अपेक्षित है । सनातन संस्था ने समय की आवश्यकता को भांपकर गोवा में बहुत बडा प्रसारणयोग्य स्टुडियो (चित्रीकरण कक्ष) तैयार किया है । सनातन ने आध्यात्मिक साधना में कुलदेवता के नामजप पर बल दिया है । हाल ही के कुछ दिनों में इस विषय पर ‘कांतारा’ एवं ‘मल्लिकापूरम्’ जैसी फिल्में भी बनाई गई हैं ।

आजकल अनेक लोग आक्रमण के भय के कारण अल्पसंख्यकों के धर्म के विषय में नहीं बोलते; परंतु आज के समय में हिन्दू धर्म के कार्य को निर्भयता से आगे बढाने का समय आ चुका है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *