Menu Close

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला: हिंदुओं के घरों पर अंधाधुंध गोलीबारी

24 घंटे के भीतर जिहादियों ने दो हिन्दू मंदिरों को तोडा

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रॉकेट लॉन्चर से हमला कर हिंदू मंदिर को छतिग्रस्त कर दिया गया। हमलावरों ने मंदिर और उसके आसपास बने हिंदुओं के घरों पर भी गोलीबारी की। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पुलिस पहुँची थी। लेकिन इससे पहले ही हमलवार फरार हो चुके थे। पाकिस्तान में 24 घण्टे के भीतर किसी मंदिर पर तोड़फोड़ की यह दूसरी घटना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर सिंध प्रांत के काशमोर बाजार इलाके में स्थित है। रविवार (16 जुलाई, 2023) तड़के हमलवारों ने मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया। इसके बाद वहाँ बने हिंदुओं के घरों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी की। गनीमत रही कि लोग अपने घरों के अंदर थे। अन्यथा कई लोग इस हादसे का शिकार हो जाते।

इस हमले को लेकर स्थानीय हिंदू का कहना है कि डकैतों ने मंदिर पर जिस रॉकेट लॉन्चर से हमला किया था उसमें विस्फोट नहीं हुआ। इसलिए बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के बाद से स्थानीय हिंदुओं में डर का माहौल बना हुआ है।

जमींदोज किया गया 150 साल प्राचीन मंदिर

पाकिस्तान में 150 वर्ष पुराने मारी माता मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है। ये मंदिर कराची के सोल्जर बाजार में स्थित था। शनिवार (15 जुलाई, 2023) की सुबह जब हिन्दू समाज के लोग उठे तो उन्होंने पाया कि मंदिर को ध्वस्त किया जा चुका है। शुक्रवार की रात को ये घटना हुई। उस समय इलाके की बिजली काट दी गई थी। उसी समय बुलडोजर और खुदाई की मशीनों के साथ मजदूरों को लाया गया। मंदिर में अब केवल बाहरी की दीवारों के अलावा मुख्य द्वार ही बचा है।

बाकी सब कुछ मिट्टी में मिला दिया गया। मंदिर के भीतर की सारी संरचनाओं को जमींदोज कर दिया गया। बुलडोजर और मशीनें लेकर जो लोग ये काम करने आए थे, उनकी सुरक्षा में पुलिस भी तैनात थी। मुखी चोहितराम मार्ग पर जहाँ ये मंदिर स्थित है, वहाँ से कुछ ही दूरी पर सोल्जर बाजार थाना है। इस मंदिर से थोड़ी दूरी पर एक पंचमुखी हनुमान मंदिर भी स्थित है। उसके महंत रामनाथ मिश्रा ने भी इसकी पुष्टि की कि ये मंदिर बहुत पहले से यहाँ था।

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *