Menu Close

शिमला के जैन मंदिर में वस्त्रसंहिता लागू : बोर्ड पर लिखा- मर्यादित कपडे पहनकर ही यहां प्रवेश करें

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित एक जैन मंदिर में महिलाओं और पुरुषों का छोटे कपड़ों में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। इन छोटे कपड़ों में हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, फ्रॉक आदि शामिल हैं। दिगंबर जैन सभा के इस आदेश का बाकायदा बोर्ड बना कर मंदिर के आगे टाँग दिया गया है। मंदिर प्रशासन ने अपने इस कदम को संस्कृति बचाने के लिए उठाया गया कदम बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मंदिर शिमला के मिडल बाजार क्षेत्र में स्थित जैन मंदिर द्वारा लागू किया गया है। आदेश वाले बोर्ड पर जय जिनेन्द्र के साथ सबसे ऊपर ध्यान देने की अपील की गई है। नीचे लिखा, “सभी महिलाएँ और पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहन कर ही आएँ। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटे-फ़टे जींस, फ्रॉक एवं थ्री क्वटर जींस आदि पहन कर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें।” बोर्ड के नीचे निवेदक के तौर पर श्री दिगंबर जैन सभा शिमला लिखा हुआ है।

इस आदेश के बारे में मंदिर के पुजारी संजय जैन ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि लोग अपनी संस्कृति भूलते जा रहे हैं। इसके उदहारण के तौर पर उन्होंने महिलाओं द्वारा सिर पर पल्लू आदि न करने की बात कही। संजय जैन ने कई पुरुषों पर भी मंदिर के अंदर अमार्यादित ढंग से घुसने का आरोप लगाया है। बकौल संजय जैन ऐसी हरकतों से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती है। फिलहाल पुजारी संजय द्वारा श्रद्धा भाव को देखते हुए ही दर्शन करवाने की जानकारी दी गई है।

संजय जैन का कहना है कि अमर्यादित कपड़ों में मंदिर में प्रवेश सिर्फ शिमला नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या है। उन्होंने आगे कहा कि मंदिर के अंदर विश्व कलयाण और शाँति की कामना होती है और जहाँ ऐसी प्रार्थना हो तो वहाँ मर्यादा का पालन होना चाहिए। पुजारी ने सभी सनातनी मंदिरों में मर्यादित वस्त्रों की माँग की है। बताते चलें कि पिछले महीने मई 2023 में बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने छोटे कपड़ों में मंदिर जाने वाली लड़कियों के फोटो शेयर करते हुए उन्हें सलीके से रहने की सलाह दी थी।

स्रोत: ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *