Menu Close

वैश्विक हिन्दू राष्ट्र के सांतवे दिन ‘हिन्दू संगठनों के अनुभवकथन’ इस सत्र में मान्यवरों द्वारा व्यक्त किए मनोगत

उत्साह से हिन्दू राष्ट्र की जयजयकार करते आचार्य चंद्र किशोर पराशर तथा व्यासपीठ पर बैठे श्री. डिगंबर महाले, अधिवक्ता अमृतेश एन.पी. एवं श्री. पळ संतोष कुमार

निद्रिस्त हिन्दुओं को जगाकर संपूर्ण विश्व में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करनी है ! – हरिश जोशी, प्रदेश महामंत्री, श्रीराम युवा सेना, मध्यप्रदेश

श्री. हरिश जोशी

रामनाथी – हमें निद्रिस्त हिन्दुओं को जगाकर संपूर्ण विश्व में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करनी है । सभी हिन्दू भोंपुओं से दिन में ५ बार दी जानेवाली अजान से त्रस्त हैं । हम भी त्रस्त थे; परंतु उसे रोकना हमारे नियंत्रण में नहीं था । इसलिए हमने उसके लिए नया विकल्प देने का प्रयास किया । उसके अनुसार हम सभी हिन्दुओं ने मिलकर शहर में ८५ फीट ऊंचा ‘श्रीराम टॉवर’ खडा कर उस पर २५ ध्वनियंत्र लगाए । इन ध्वनियंत्रों से सवेरे-सायंकाल हनुमान चालिसा चलाई जाती है । इससे हिन्दू एकत्रित हुए, तो क्या क्या हो सकता है, यह समझ में आया । हमारे इस ‘श्रीराम टॉवर’ से प्रेरणा लेकर परिसर के अनेक गांवों ने ‘श्रीराम टॉवर’ की मांग की । एक गांव के सरपंच ने १ माह के अंदर ही उनके गांव में टॉवर खडा करने का निश्चय किया । पहले हिन्दुओं के त्योहारों पर अनेक शर्तें लगाई जाती थी, साथ ही हिन्दू समाज अपनी संस्कृति से दूर होता जा रहा था; इसलिए श्रीराम युवा सेना ने हिन्दुओं के सभी महत्त्वपूर्ण त्योहार सार्वजनिकरूप से मनाना आरंभ किया, ऐसा प्रतिपादन मध्यप्रदेश की ‘श्रीराम युवा सेना’ के प्रदेश महामंत्री श्री. हरिश जोशी ने किया । वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के सांतवें दिन (२२.६.२०२३ को) उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे ।

श्री. हरिश जोशी ने आगे कहा, ‘‘वर्ष २०१५ में हिन्दू जनजागृति समिति से हमारा संपर्क हुआ । उस समय के हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में मैंने विधायक राजासिंह का भाषण सुना । उसके उपरांत मैंने कट्टर हिन्दू बनने का निश्चय किया । विधायक राजासिंह हमारे आदर्श हैं । उनकी भांति हम भी गोहत्या, लव जिहाद एवं धर्मांतरण के विरुद्ध कार्य करते हैं । हिन्दुत्व का कार्य करने के कारण विरोधियों ने मुझ पर तथा मेरे भाई पर आक्रमण किए; परंतु ईश्वर की कृपा से उससे हमारी रक्षा हुई ।’’

बिहार में गोतस्करों को पकडनेवाले गोरक्षकों पर चोरी का अपराध पंजीकृत किया जाता है ! – आचार्य चंद्र किशोर पाराशर, संस्थापक, अंतरराष्ट्रीय सनातन हिन्दू वाहिनी

आचार्य चंद्र किशोर पराशर

रामनाथी – हमारे मुजफ्फरपुर शहर के नाम पर मुझे सदैव खेद होता था; इसलिए वर्ष १९८० में हम कुछ समविचारी मित्रों एवं संस्थाओं की बैठक की । उसमें शहर का नाम परिवर्तित करना सुनिश्चित हुआ । मुजफ्फरपूर लिची फलों के उत्पादन के लिए विख्यात है । इस शहर की जनसंख्या ६ लाख है, जिसमें ५० सहस्र मुसलमान हैं । वहां अनेक पशुवधगृह हैं । उन्हें बंद करने का प्रयास किया; परंतु वहां की पुलिस एवं प्रशासन से इन पशुवधगृहों की मिलीभगत होने के कारण उन पर कार्यवाही नहीं होती । शहर में अन्नप्रक्रिया उद्योग हैं, उसके नाम पर वहां रात के समय गोमांस का ‘पैकिंग’ किया जाता है । हमने केंद्र सरकार के अधिकारियों की सहायता लेकर एक रात में ५०० टन गोमांस पकडा । यह संपूर्ण कार्य हमारी १५ से २० संगठनों की समन्वय समिति की ओर से किया जाता है ।

गोतस्करी रोकते समय हम पर चोरी के अपराध लगाए जाते हैं । दुर्भाग्य से इस कार्य में हमारी सहायता के लिए जनता आगे नहीं आती । एक पशुवधगृह बंद होने पर उसे अन्य स्थान पर आरंभ किया जाता है, ऐसा क्षोभजनक प्रतिपादन उत्तर प्रदेश की ‘अंतरराष्ट्रीय सनातन हिन्दू वाहिनी’ के संस्थापक आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने किया । वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के सांतवें दिन (२२.६.२०२३ को) उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे ।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘राष्ट्रवादी विचारोंवाले साहित्यकारों को उचित व्यासपीठ उपलब्ध हो; इसके लिए हमारी समन्वय समिति ने विख्यात साहित्यकार दिनकर के नाम से एक एकादमी की स्थापना की । इस एकादमी की ओर से प्रतिवर्ष ३ दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है । कुछ दिन पूर्व बिहार के नौबतपुर में बागेश्वर धाम महाराज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका बिहार सरकार से विरोध हुआ । उस समय यहां के किसानों ने इस कार्यक्रम के लिए उनकी फसलवाली १ सहस्र ५०० एकर भूमि समतल कर उपलब्ध कराई ।’’

हिन्दू जनजागृति समिति के सद्गुरु तथा कार्यकर्ताओं का कर्नाटक के अधिवक्ता अमृतेश एन्.पी. द्वारा गौरव !

वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के सप्तम दिन हिन्दू विधिज्ञ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता अमृतेश एन्.पी. ने हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ, समिति के आय्.टी. सेल के समन्वयक श्री. प्रदीप वाडकर तथा हिन्दू विधिज्ञ परिषद के सचिव अधिवक्ता नागेश जोशी का गौरव किया ।

अधिवक्ता अमृतेश की ओर से सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी (दाईं ओर) का सत्कार करते हुए सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी
अधिवक्ता नागेश जोशी (दाईं ओर) का सत्कार करते हुए अधिवक्ता अमृतेश एन्.पी.
सत्कार के उपरांत अधिवक्ता अमृतेश का अभिवादन करते हुए श्री. प्रदीप वाडकर (दाईं ओर)

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *