Menu Close

‘विदेश कार्य’ इस विषयपर ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ के पांचवे दिन मान्यवरों ने किया उद्बोधन

बांग्ला देश के हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने के लिए भारत सरकार बांग्ला देश की सरकार पर दबाव बनाएं ! – अजय सिंह, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन

अजय सिंह, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन

बांग्लादेश के हिन्दुओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है । वहां हिन्दू लडकियों के साथ प्रतिदिन बलात्कार हो रहे हैं, मंदिर तोडे जा रहे हैं, साथ ही हिन्दुओं की भूमि लूटी जा रही हैं । वहां के हिन्दू अक्षरशः गुलामी का जीवन जी रहे हैं । वे दुर्बल एवं भयभीत हैं । ऐसी स्थिति में उनकी ओर ध्यान देने के लिए किसी के पास समय नहीं है । भोलेभाले हिन्दुओं को प्रताडित करनेवाला अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भी इसकी उपेक्षा कर रहा है । उनमें बांग्लादेश के धर्मांधों को लाठी दिखाने का साहस नहीं है । आज इन पीडित हिन्दुओं को मानसिक एवं शारीरिक बल देने के साथ ही उन्हें राजनीतिक बल देने की भी आवश्यकता है; परंतु भारत सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही है । वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं की समस्याओं का समाधान करना तो दूर; परंतु अभीतक वहां अल्पसंख्यक मंत्रालय भी नहीं बनाया गया है । दूसरी ओर भारत में म्यांमार से आए करोडों रोहिंग्याओं के पुनर्वास के लिए भारत सरकार ने वहां की सरकार से बातचीत की तथा उन्हें आवास आदि सुविधाओं का प्रबंध करने का प्रयास किया । उसके लिए तत्कालीन विदेश सचिव तथा वर्तमान विदेशमंत्री एस्. जयशंकर ने प्रयास किए । इसी प्रकार के प्रयास हमें बांग्लादेश के हिन्दुओं के लिए करने आवश्यक हैं । उसके लिए भारत सरकार को बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन ‘वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन’ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. अजय सिंह ने किया । वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के पांचवें दिन (२०.६.२०२३ को) उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे ।

यूरोप में बडी संख्या में लोग ईसाई धर्म से दूर जा रहे हैं, साथ ही वे हिन्दू धर्म एवं हिन्दू संस्कृति की ओर आकृष्ट हो रहे हैं । इसलिए वहां बडे स्तर पर हिन्दू धर्म का प्रसार किया जाना चाहिए । – श्री. अजय सिंह

हिन्दू जनजागृति समिति की भिन्नता !

‘प.पू. डॉ. जयंत आठवले के कृपाशीर्वाद से गोवा में वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव का आयोजन किया गया । उसमें देश-विदेशों से आए सैकडों हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित हैं । उनका आवास, भोजन आदि सभी प्रबंध करने में हिन्दू जनजागृति समिति के सभी कार्यकर्ता संपूर्ण समर्पित हैं । अनेक संगठनों को एकत्रित कर उनका अधिवेशन आयोजित करना सामान्य बात नहीं है ।’ – श्री. अजय सिंह

नेपाल को धर्मनिरपेक्ष घोषित करना समस्त हिन्दुओं पर किया हुआ आघात ! – चिरण वीर प्रताप खड्का, प्रमुख, ॐ रक्षा वाहिनी, नेपाल

चिरण वीर प्रताप खड्का, प्रमुख, ॐ रक्षा वाहिनी, नेपाल

रामनाथी – भारत एवं नेपाल की जनता के मध्य आध्यात्मिक एवं सामाजिक संबंध हैं । भारत के कुछ प्रसारमाध्यम, बुद्धिजीवी एवं राजनीतिक दल समय-समय पर नेपाल के विषय में विवादित वक्तव्य देकर भारत एवं नेपाल के संबंधों को बिगाड रहे हैं, जिसके कारण नेपाल की जनता में भारत के प्रति नकारात्मकता उत्पन्न की जा रही है । वैदिक सनातन धर्म ही नेपाल का धर्म है । भारत एवं नेपाल के मध्य अनेक वर्षाें से भाईचारे की भावना है । नेपाल ऋषि-मुनियों की तपोभूमि है; किंतु पिछले १ दशक के नेपाला को धर्मनिरपेक्ष घोषिथ कर समस्त हिन्दुओं की श्रद्धा पर प्रहार किया गया है । नेपाल बहुत शीघ्र हिन्दू राष्ट्र बनेगा । सभी हिन्दुओं को नेपालसहित संपूर्ण विश्व को हिन्दू राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखना होगा । उसके लिए सभी हिन्दू एकजूट हों, ऐसा आवाहन नेपाल की ‘ॐ रक्षा वाहिनी’ के प्रमुख चिरण वीर प्रताप खड्का ने किया । वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के पांचवें दिन (२०.६.२०२३ को) उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *