भारतीय संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द निकालने का समय आ गया है ! – अधिवक्ता जॉयदीप मुखर्जी, महासचिव, अखिल भारतीय कानूनी सहायता संस्था, बंगाल
रामनाथी – वर्तमान भारत में ६ करोड बांगलादेशी घुसपैठिए हैं । ये सभी घुसपैठिए फर्जी पहचानपत्र के आधार पर भारत में रहते हुए भी केवल मतों के लिए राजनीति के लिए शासनकर्ता इन घुसपैठियों की अनदेखी कर रहे हैं । सरकार को यह विषय गंभीरता से लेकर इस विषय में सर्वेक्षण करना चाहिए । बांगलादेश से आए घुसपैठियों के कारण असम, मिजोरम एवं पश्चिम बंगाल के राज्यों के ८ सहस्र गांव मुसलमानबहुल हो गए हैं । इन सभी गावों में ९० प्रतिशत से अधिक मुसलमान हैं । इन घुसपैठियों के कारण भारत की अंतर्गत कानून एवं सुव्यवस्था की बडी समस्या निर्माण हो गई है । ‘लैंड जिहाद’, ‘पॉप्युलेशन (लोकसंख्या) जिहाद’ एवं ‘लव जिहाद’ द्वारा इन घुसपैठियों ने भारत की अंतर्गत सुरक्षितता को संकट में डाल दिया है । जब भारत स्वतंत्र हुआ, उसी समय भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ होना अपेक्षित था; कारण देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुई थी; परंतु अब इस चूक को सुधारने का समय आ गया है । संविधान से ‘सेक्युलर’ (धर्मनिरपेक्ष) शब्द को निकाल फेंकने का समय आ गया है, ऐसे उद्गार बंगाल के ‘अखिल भारतीय कानूनी सहायता संस्था’के अर्थात ‘ऑल इंडिया लीगल एड फोरम’ के महासचिव अधिवक्ता जॉयदीप मुखर्जी ने किए । वे यहां चल रहे वैश्विक हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन के सप्तम दिन पर (२२.६.२०२३ को) उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे ।
The time is ripe for deleting the word ‘Secular’ from the Constitution.
– Adv. Joydeep Mukherjee (General Secretary, All India Legal Aid Forum, Hooghly, Bengal)The solution to the rising atrocities against the Hindus in Bengal is establishment of Hindu Rashtra!
Join us :… pic.twitter.com/Ehi72fSnVj
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) June 23, 2023
मंदिरों में प्रवेश करते समय संस्कृतिनुसार वस्त्र परिधान करने चाहिए ! – डिगंबर महाले, अध्यक्ष, श्री मंगलग्रह सेवा संस्था, अमलनेर (जिला जलगांव)
मंगलग्रह मंदिर में ‘वीआईपी’ प्रवेशपद्धति नहीं है और न ही मंदिर में विश्वस्तों के नाम का एक भी फलक है । मंदिर में सभी को हमने ‘सेवक’ इसप्रकार का परिचयपत्र दिया है । मंदिरों की वस्त्रसंहिता प्रथम मंगलग्रह मंदिर में लागू की गई है । इसका कुछ लोगों ने विरोध किया; जबकि श्रद्धालुओं ने वस्त्रसंहिता का समर्थन किया । मंदिर में छोटे और अल्प वस्त्र पहनकर आनेवालों को हम नम्रता से पूर्ण वस्त्र देते हैं और उसे परिधान कर ही मंदिर में प्रवेश करने की विनती करते हैं । मंदिरों में प्रवेश करते समय अपनी संस्कृतिनुसार वस्त्र परिधान करने चाहिए, ऐसे उद्गार अमलनेर (जिला जलगांव) के ‘श्री मंगलग्रह सेवा संस्था’के अध्यक्ष श्री. डिगंबर महाले ने किए । वे यहां चल रहे वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के सातवें दिन उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे ।
सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के विषय में गौरवोद्गार !
१. हमने सेवाभाव हिन्दू जनजागृति समिति से सीखा है ।
२. सनातन के साधकों में भी नम्रता एवं सेवाभाव देखने मिलता है ।’
– श्री. डिगंबर महाले, अध्यक्ष, श्री मंगलग्रह सेवा संस्था, अमलनेर (जिला जलगांव)
वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में अनिवासी भारतीय व्यवहार कार्यालय के आयुक्त तथा पूर्व सांसद श्री. नरेंद्र सावईकर उपस्थित हुए !
वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के सप्तम दिन (२२.६.२०२३ को) केंद्रशासन के अनिवासी भारतीय व्यवहार कार्यालय के आयुक्त तथा पूर्व सांसद श्री. नरेंद्र सावईकर उपस्थित थे । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने पुष्पहार डालकर तथा श्रीकृष्ण का चित्र, शॉल तथा श्रीफळ देकर उनका सत्कार किया ।