कश्मीर से भगवा नष्ट होने के पश्चात वहां तिरंगे का भी कोई स्थान नहीं रह गया ! – विनोद यादव, संस्थापक, धर्मरक्षक, भोपाल
रामनाथी – समाचारवाहिनी (न्यूज चैनल) के पत्रकार रविश कुमार ने एक बार कहा था कि ‘मुसलमानों की संख्या बढ गई, तो कौन-सा पहाड टूट पडेगा ?’ मुसलमानों की संख्या बढने से पहाड तो नहीं टूटा; परंतु देश टूट गया । कश्मीर में हिन्दू मां-बहनों पर बलात्कार हुए और लाखों हिन्दुओं की हत्याएं हुईं । अब भोपाल आतंकवाद का गढ बनता जा रहा है । वहां निरंतर आतंकवादी पकडे जाते हैं । यहां के एक गांव में प्रारंभ में १ मुसलमान रहने आया । उसने मस्जिद बनाई । फिर ८ आठ लडकों के नाम से ८ घर बने । इसप्रकार उनकी संख्या बढती जा रही है और हिन्दू निद्रित हैं । धर्मांध जब हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्या करता है, तब भी वह इस्लामी पद्धति से करता है । हिन्दुत्वनिष्ठ कमलेश तिवारी की भी हत्या बंदूक से नहीं, अपितु छुरे से गला काटकर की । ध्यान रहे, कश्मीर से भगवा नष्ट होने के कारण वहां तिरंगे के लिए भी स्थान नहीं रह गया ! इसलिए इस देश में तिरंगा सुरक्षित रहने के लिए अर्थात राष्ट्रीय सुरक्षा अबाधित रहने के लिए भगवा ध्वज अर्थात हिन्दू धर्म सुरक्षित रहना अपरिहार्य है, ऐसे सुस्पष्ट एवं दृढ उद्गार भोपाल के ‘धर्मरक्षक’ संगठन के संस्थापक श्री. विनोद यादव ने किए । वे वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के सप्तम दिन (२२.६.२०२३ को) उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे ।
गोवा राज्य में @HinduJagrutiOrg द्वारा आयोजित – वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव ?
(एकादश अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन) में विषय प्रस्तुत किया@hjsdrpingale@Ramesh_hjs @KapilMishra_IND @vishwanathkul @adv_hsjain @SureshChavhanke @HJS_PJ @mp_hjs pic.twitter.com/VJA0xn7Wo4— Vinod yadav (@Vinodyadav7_) June 23, 2023
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से हिन्दू धर्म पर आघात रोकने के लिए कार्य शुरू है ! – मनोहर सिंह घोडीवारा, प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, राजस्थान
रामनाथी – राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से हिन्दू धर्म पर आघात रोकने का कार्य चल रहा है । पद्मावती चलचित्र में माता पद्मावती का अनादर किया; इसलिए कोल्हापुर में इस फिल्म के सेट को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने उद्ध्वस्त किया था । नैशनल कॉन्फरन्स, इस अलगाववादी पक्ष के नेता फारूक अब्दुल्ला का आवाहन हमने स्वीकार कर कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया । हम धर्म के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हैं, ऐसे उद्गार राजस्थान के राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर सिंह घोडीवारा ने व्यक्त किए । वे वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के सप्तम दिन पर उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे ।
जो परमेश्वर को समर्पित होकर कार्य करेगा, उसकी रक्षा साक्षात परमेश्वर करेंगे ! – विशाल ताम्रकार, राष्ट्रीय सलाहकार, ‘लक्ष्य सनातन संगम’, दुर्ग, छत्तीसगढ
रामनाथी – साधना के कारण हम ईश्वर से जुड जाते हैं । इस विश्व में जो परमेश्वर को समर्पित होऊन कार्य करेगा, उसकी रक्षा साक्षात् परमेश्वर करेंगे । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को साधना करना आवश्यक है । अब हिन्दू राष्ट्र की शंखध्वनि हो चुकी है तथा बहुत शीघ्र हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होनेवाली है । उसके लिए हिन्दुओं की आवाज को बुलंद करना आवश्यक है, ऐसा प्रतिपादन दुर्ग (छत्तीसगढ) के ‘लक्ष्य सनातन संगम’ संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार श्री. विशाल ताम्रकार ने किया । १६ से २२ जून की अवधि में यहां संपन्न वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों को संबोधित करते हुए ऐसा बोल रहे थे ।
संगठन की ओर से किए गए कार्य के विषय में जानकारी देते हुए श्री. श्री. विशाल ताम्रकार ने कहा, ‘‘हम धर्मांतरित हिन्दुओं को पुनः हिन्दू धर्म में लाने के लिए योजनाबद्ध पद्धति से कार्य करते हैं । हमने हमारे प्रांत के हिन्दुओं को ‘लव जिहाद’ पर आधारित ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म निःशुल्क दिखाई । उसके उपरांत विशेष मांग पर इस फिल्म का केवल महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को आयोजन किया गया ।’’
वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के विषय में श्री. विशाल ताम्रकार द्वारा व्यक्त गौरवोद्गार !
‘गोवा में आयोजित वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में आने पर स्थिरता एवं शांति मिली । यहां आने पर हम ईश्वर से जुड जाते हैं, साथ ही हम परमपूज्य गुरुदेवजी का (सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी का) आशीर्वाद साथ ले जा रहे हैं । भारत के प्रत्येक हिन्दू को यहां आना चाहिए ।’
– श्री. विशाल ताम्रकार, राष्ट्रीय सलाहकार, ‘लक्ष्य सनातन संगम’, दुर्ग, छत्तीसगढ