शेख महबूब गैंग से हमलावरों के जुड़े होने का दावा
महाराष्ट्र के नांदेड़ में गोरक्षकों के एक समूह पर जानलेवा हमला किया गया। एक गोरक्षक की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि संदिग्ध गाड़ी को रोकने के बाद उसमें सवार तस्करों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हमलावरों की संख्या लगभग एक दर्जन बताई जा रही है। हमले के बाद तस्कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने हमलावरों की तलाश कर रही है। घटना सोमवार (19 जून 2023) रात की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला नांदेड़ के इस्लामपुर थाना क्षेत्र का है। यह इलाका तेलंगाना बॉर्डर से सटा हुआ है। सोमवार की रात लगभग 11 बजे 7 गोरक्षक तेलंगाना में अपने एक परिचित के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल हो कर लौट रहे थे। वे सभी एक गाड़ी में सवार थे। इसी दौरान बगल से एक वाहन गुजरा जिसमें गोरक्षकों को मवेशी लदे होने का शक हुआ। बताया जा रहा है कि गोरक्षकों ने इस वाहन का पीछा किया और रोक लिया। जब उन्होंने इसकी तलाशी लेने का प्रयास किया तो वाहन से 10-12 लोग नीचे उतरे।
आरोप है कि इन सभी के हाथों में लाठी-डंडे थे। उतरते ही हमलावरों ने गोरक्षकों पर धावा बोल दिया। सभी 7 गोरक्षक हमले में घायल हुए। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शेखर रापोली नाम के युवक की मौत हो गई। शेखर को किसी धारदार हाथियार से मारा गया था। घटना से लोगों में नाराजगी फैल गई। पुलिस ने इस्लाम नगर थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
कानूनी अधिकार मामलों पर नजर रखने वाले संगठन लीगल राइट ऑब्जर्वेटरी (LRO) का दावा है कि हमलावर शेख रफीक महबूब गैंग से जुड़े थे। शेख रफीक गाय और गुटके की तस्करी करता है। ऑपइंडिया को स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस इलाके में हमला हुआ वहां शेख रफीक अच्छी दखल रखता है। प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) से भी शेख के जुड़े होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Shekhar Rapelli dead, 6 injured in an attack by #cow n gutkha smuggler Sheikh Rafiq Mehboob gang!
SP @NandedPolice Kokate’s role in aiding Sheikh gang needs thorough probe; last time Nanded Police had thrashed Gaurakshaks to help smugglers!
We urge HM @Dev_Fadnavis for action! pic.twitter.com/PUkeFaB82w— Legal Rights Observatory- LRO (@LegalLro) June 20, 2023
हमलावर जिस वाहन से आए थे, वह तेलंगाना नंबर की बताई जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नांदेड़ के हिन्दू संगठनों ने इस घटना के आरोपितों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना के विरोध में 21 जून 2023 (बुधवार) को नांदेड बंद का आह्वान भी किया गया था, जिसे बाद में वापस ले लिया गया।
पो.स्टे. इस्लापुर हद्यीत शिवणी येथे घडलेल्या घटना अनुषंगाने दिनांक 21/06/2023 रोजी आयोजीत केलेला नांदेड जिल्हा बंद मागे घेण्यात आला आहे. pic.twitter.com/fVReAiYAeL
— नांदेड पोलीस – Nanded Police (@NandedPolice) June 20, 2023
पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 302, 307, 143, 147, 148,, 159, 427 के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत कार्रवाई की है। ऑपइंडिया से बात करते हुए भाजपा के स्थानीय नेता प्रकाश गाडे ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। मामले की जाँच के लिए SIT का भी गठन किया गया है।
स्रोत: ऑप इंडिया