-
लोहे की सरियां, लाठियां एवं पत्थरों से मारकर किया गंभीर रूप से घायल
-
धर्मांधों पर कार्रवाई हेतु संत एवं हिन्दुओें का आंदोलन
उद्दंड धर्मांध बेधडक कानून हाथ में ले लेते हैं, इससे यही सिद्ध होता है कि उन्हें पुलिस और कानून का जरा भी भय नहीं रह गया ! यह पुलिसकर्मियों के लिए लज्जाजनक है ! अब सरकार ही गुंड धर्मांधों को कडे से कडा दंड दे, तभी उनका दिमाग ठिकाने पर आएगा ! – संपादक
श्रीक्षेत्र माहूर (जिला नांदेड) – यहां के श्री. सोनू चौधरी एवं श्री. आतिष राठोड ने २९ जून को नांदेड मार्ग पर गोवंशियों से भरे एक वाहन के बारे में पूछताछ की । तब चालक ने यह कहते हुए कहा कि ‘यह गाडी सलीम कुरेशी की है’, उसने भ्रमणभाष कर अन्य धर्मांधों को बुला लिया तदुपरांत धर्मांधों ने श्री. सोनू चौधरी को लोहे की सरियों, लाठियों एवं पत्थरों से बहुत मारा । इसके साथ ही उसकी दो तोले की सोने की चेन भी छीन ली । गंभीररूप से घायल हुए सोनू चौधरी पर यवतमाल में उपचार हो रहा है ।
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में माहूर गांव में गौ रक्षा करने वाले कार्यकर्ता पर कसाइयों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी किया है। यवतमाल के अस्पताल में आईसीयू में वह भर्ती है। स्थिति चिंताजनक है
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) June 30, 2023
(सौजन्य : ABP MAJHA)
इस प्रकरण में श्री. आतिष राठोड ने शिकायत लिखावाई कि दी हुई शिकायत पर पुलिस ने धर्मांधों के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया है । पुलिस ने ९ धर्मांधों को नियंत्रण में लिया है । प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी ने ५ लोगों को ५ जुलाई तक पुलिस काेठरी दी । इस प्रकरण में संतों के साथ हिन्दुओं ने ‘रस्ता बंद’ आंदोलन कर पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए बाध्य किया ।
स्रोत: दैनिक सनातन प्रभात