रुद्रपुर – सिडकुल में गोकशी करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल दो आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों ने 15 दिन पहले सिडकुल में दो गोवंशीय पशुओं को काट कर उनके सिर को नाले में फेंका था। सभी आरोपियों पर उत्तरप्रदेश में एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 20 जून की शाम को सिडकुल के सेक्टर दो स्थित नाले में दो गोवंशीय पशुओं के कटे सिर मिले थे। मामले में पुलिस ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी खंगाले और एक संदिग्ध वाहन चिह्नित किया। उसका पीछा करते हुए पुलिस ने मोहल्ला घेर मर्दान खां निकट तकिया जिला रामपुर निवासी मोहम्मद अली और गांव खिंदरपुर अजीमनगर जिला रामपुर निवासी इमरान को गिरफ्तार किया। घटना में शामिल मोहल्ला घेर नज्जू खां थाना गंज जिला रामपुर निवासी नवाब नूर और खिंदरपुर अजीमनगर जिला रामपुर निवासी दानिश फरार है।
पूछताछ में आराेपी मोहम्मद अली ने बताया कि 19 और 20 जून की मध्य रात को उसने साथी नवाब और दानिश के साथ मिल कर सिडकुल में घूम रहे दो गोवंशीय पशुओं को चापड़ और छूरी की सहायता से काटा था। वह नवाब की दिल्ली नंबर की काले रंग की कार से वहां पहुंचे थे। मांस को कार में रखकर पशुओं के अवशेष को उन्होंने नाली में बहा दिया था। इसके बाद उन्होंने इमरान की मदद से मांस को रामपुर में बेचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चापड़, एक छूरी, एक रस्सी और 315 बोर का तमंचा बरामद किया। मोहम्मद अली पर करीब छह, इमरान पर आठ, नवाब पर 40 और दानिश पर गोकशी के करीब 15 मामले उत्तरप्रदेश के थानों में दर्ज हैं। एसएसपी का कहना है कि आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपियों पर 25,000 का इनाम भी रखा जाएगा। उन्होंने सिडकुल पुलिस टीम को 2,500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
ब्रेड और रोटी का लालच दे कर पशुओं को बुलाते हैं अपने पास
रुद्रपुर। पूछताछ में पता चला कि गोतस्करी के आरोपी देर रात में कार से घूमते हैं। इस दौरान दानिश कार चलाता है और बाकी सब ब्रेड और रोटी का लालच देकर पशुओं को अपने पास बुलाते हैं। इसके बाद उन्हें काटकर उनके मांस और खाल को अपने पास रख लेते हैं, जबकि बाकी अवशेषों को घटनास्थल के नजदीक मौजूद पानी में बहा देते हैं।
उत्तरप्रदेश पुलिस के एनकांउटर में घायल हो चुके हैं आरोपी
रुद्रपुर। गोतस्करी के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी उत्तरप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से घायल हो चुके हैं। एसएसपी का कहना है कि वह सब आदतन गोतस्कर हैं और उत्तरप्रदेश में ऐसी कई वारदातें कर चुके हैं। इससे पहले शहर के आवास विकास में हुई गोकशी की घटना में आरोपी दानिश शामिल था और कुछ माह पहले गदरपुर थाना क्षेत्र में हुई गोकशी की घटना में आरोपी दानिश के भाई सोल्जर का हाथ था।
स्रोत : अमर उजाला