Menu Close

गोरखपुर से ISIS का संदिग्ध आतंकी मोहम्मद तारिक गिरफ्तार

  • देश में शरिया लागू करवाने का देख रहा था सपना

  • मुजाहिद बन जिहाद करना चाहता था

मोहम्मद तारिक

उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंकवाद निरोध शाखा (ATS) विंग ने आतंकी संगठन ISIS की विचारधारा वाले 1 संदिग्ध आतंकी को गोरखपुर जिले से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी का नाम मोहम्मद तारिक अतहर है जिसे सेल्फ रेडिक्लाइज्ड बताया जा रहा है। आतंकी की गिरफ्तारी के लिए गुजरात ATS ने UP पुलिस को इनपुट दिए थे। पूछताछ में तारिक ने खुद को बगदादी से प्रभावित बताया है। उसने कुछ अन्य युवाओं को आतंक की राह दिखाने का प्रयास भी किया। तारिक की गिरफ्तारी गुरुवार (6 जुलाई 2023) को हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तारिक गोरखपुर जिले के खूनीपुर मोहल्ले में अंजुमन स्कूल के पास रहता है। उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल DG प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि ATS को गुजरात पुलिस से तारिक की संदिग्ध हरकतों के बारे में इनपुट मिल रहे थे। इन इनपुट के आधार पर तारिक को ATS मुख्यालय बुला कर पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि वह अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन ISIS की विचारधारा से बेहद प्रभावित था। तारिक अक्सर बगदादी के वीडियो देखा करता था और उसके आतंकियों की बंदूकों को काफी पसंद करता था।

जानकारी के मुताबिक तारिक ने ATS को यह भी बताया कि वह मुजाहिद बन कर भारत में जेहाद करना चाहता था। उसने अपना मकसद भारत में शरिया कानून लागू करना बताया। तारिक ने ऑनलाइन ही ISIS संगठन के लिए वफादारी की बैय्यत (कसम) ली थी। वह सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को ISIS में भर्ती होने के लिए उकसाया करता था। इन हरकतों के पीछे उसका मकसद जेहाद के लिए अपने साथी तैयार करना था। जेहादी वीडियो और सामग्री शेयर करने के लिए तारिक टेलीग्राम एप का प्रयोग करता था। उस पर IPC की धारा 121- A/123 के साथ 13/18/38 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1967 के तहत FIR दर्ज हुई है।

ATS प्रेसनोट

ATS ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी ISIS के प्रचारक अबु सईद अल ब्रितानी व अल अदनानी द्वारा लिखे गए लेखों को अक्सर पढ़ता था। वह इन्ही लेखों को पढ़ कर कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित हुआ था। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि वह भारत के मुस्लिम युवाओं को जेहाद के लिए विदेश ले जाने की सोच रखता था। तारिक ने ATS के आगे तमाम गुनाह कबूल कर लिए हैं। एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा के मुताबिक कोर्ट से मुहम्मद तारिक अतहर का रिमांड लेने का प्रयास किया जाएगा। ATS उसके बाकी नेटवर्क को खँगालना चाहती थी। तारिक के पास से मोबाइल, एक सिम कार्ड, आधार कार्ड, एक हजार नकद रुपए नकद बरामद हुआ है। उसके मोबाइल फोन में आपत्तिजनक कन्टेन्ट भी मिले हैं।

स्रोत: ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *