ट्विटर पर कुछ दिन पूर्व खानजादा अवध इस नाम के ट्विटर खाते से छत्रपति शिवाजी महाराजजी के विषय में एक ट्विट किया है । इस ट्विट में जादुगर सरकार लिखित ‘हाऊस ऑफ शिवाजी’ नामक पुस्तक का संदर्भ देते हुए कहा है कि, मिर्जा राजा जय सिंह ने छत्रपति शिवाजी महाराज के गले में विनम्रता का दोर बांधते हुए उन्हें शासक औरंगजेब के पैरों को चुमने पर मजूबर किया । इस ट्विट के साथ एक चित्र भी जोडा गया है जिसमें सिंहासन पर बैठे औरंगजेब के पैरों में छत्रपति शिवाजी महाराज को बैठे दिखाया गया है।
This person Khanzada has morphed an image to insult Chhatrapati Shivaji Maharaj. The original image is a picture depicting an Islamic Physician at the feet of Abu Ya'far, the governor of Isfahan, Persia. (https://t.co/1AYX8Nso1h) This person has maliciously and intentionally… https://t.co/vSNfDt9uxB pic.twitter.com/SHNA7dA0Ei
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) July 11, 2023
जांच पडताल में सामने आया है कि, व्यक्ति ने इस चित्र को मॉर्फ्ड कर वहां छत्रपति शिवाजी महाराज का फोटो लगाया गया है। इसप्रकार उनका गलत चित्रण कर भ्रामक तथ्य फैलाया गया है।
छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान योद्धा थे । जिन्होंने सभीं मुघल सम्राट हो पराजित कर हिंदवी स्वराज्य की स्थापना की। भारत के बच्चे बचपन से उनके शौर्य तथा पराक्रम को विद्यालय से सीखते आए है । ऐसे शूरवीर आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज को इस प्रकार दिखाकर करोडों शिवप्रेमियों की भावनाओं को आहत किया है। हिन्दू सहिष्णु है इसका अर्थ उनकी धर्मभावनाओं को कोई भी पैरों तले कुचलेग। हिन्दू ऐसा अनादर कदापि सहन नहीं करेगा।
हम महाराष्ट्र सरकार से मांग करते है कि, इस विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति पर तुरंत कठोर कार्यवाही हों !