कर्नाटक के मैसूरु में हनुमान जयंती के मौके पर युवा ब्रिगेड (हिंदूवादी संगठन) के एक मेंबर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हमलावरों ने उस पर बोलतों से वार भी किए थे। युवा ब्रिगेड ने कांग्रेस समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक जल रहा है, जल्द ही यहां बंगाल जैसे हालात होंगे।
पुलिस के मुताबिक, टी नरसीपुरा में हनुमान जयंती के मौके पर शनिवार को हिंदूवादी संगठनों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। यहां दो गुटों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। हालांकि, लोगों ने उन्हें समझाकर मामला सुलझा दिया।
इस घटना के बाद रविवार रात वेणुगोपाल नायक (३२ साल) पर कुछ लोगों ने हमला किया। उस पर टूटी हुई बोलत से वार किया गया। फिर हमलावरों ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। वेणुगोपाल टी नरसीपुर की श्रीरामपुरा कॉलोनी के रहने वाले थे।
संगठन ने कांग्रेस समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया
युवा ब्रिगेड के प्रमुख सुलीबेले चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के दूसरे कार्यकाल में कर्नाटक जल रहा है। कल कांग्रेस समर्थकों ने हमारे एक स्वयंसेवक की हत्या कर दी गई क्योंकि उसने हनुमान जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया था। अगर स्थिति पर ध्यान नहीं दिया गया तो यहां भी पश्चिम बंगाल जैसी स्थिति होगी।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर