बताया – मेरे घर पर हुई थी गुप्त बैठक, लाठी-लोहे के रॉड जमा करने का हुआ था निर्णय
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मोहम्मद खालिद को मणिपुर से गिरफ्तार किया है। २०२० में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए हिंदू विरोधी दंगों के दौरान हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या में उसकी तलाश थी। उस पर एक लाख का इनाम रखा गया था। पूछताछ में उसने दंगों से पहले अपने घर पर सीक्रेट मीटिंग होने की बात कबूली है। बताया है कि इस मीटिंग में लाठी, लोहे के रॉड वगैरह इकट्ठा करने का फैसला किया गया था।
क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर रवींद्र सिंह यादव ने बताया है, “मोहम्मद खालिद के मणिपुर में छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए उसे भारत-म्यांमार सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया है कि साल २०२० में दिल्ली के चाँद बाग इलाके में हुए सीएए और एनआरसी विरोधी प्रदर्शन में वह अपने बड़े भाई मोहम्मद अयाज व अन्य सहयोगियों के साथ शामिल हुआ था। दंगे को लेकर उसके घर पर एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में रास्ता जाम करने के लिए लाठियाँ और लोहे की रॉड जमा करने का फैसला हुआ था।”
हिंसा के दौरान दंगाइयों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क जाम कर दी थी। साथ ही चाँद बाग में धरने वाली जगह पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी कर वजीराबाद की सड़क को भी जाम करने की कोशिश हुई। जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तब खालिद और उसके भाई अयाज समेत अन्य दंगाइयों ने पथराव करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया। इससे हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई और कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद खालिद के खिलाफ दिल्ली के दयालपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया था। वह बीते ३ साल से फरार चल रहा था। दंगों में उसकी भूमिका और लंबे समय से फरारी के चलते पुलिस ने उस पर १ लाख रुपए का इनाम भी रखा था। उसके भाई अयाज को इसी साल २१ जून को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अयाज हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है।
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में फरवरी २०२० में दिल्ली में दंगे भड़क उठे थे। दंगे में मुस्लिमों ने मुख्य रूप से हिंदुओं को निशाना बनाते हुए गोलीबारी, पेट्रोल बम, चाकू, तलवार, पत्थरबाजी समेत अन्य तरह से हमले किए थे। इस दंगे में ५० से अधिक लोगों की मौत हुई थी। सैकड़ों लोग घायल हुए थे। गौरतलब है कि दिल्ली के हिन्दू विरोधी दंगों के दौरान २४ फरवरी २०२० को मुस्लिम भीड़ ने मौजपुर इलाके में पुलिस बल पर हमला किया था। दिल्ली पुलिस के ४२ वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल इसी हमले में बलिदान हो गए थे।
स्त्रोत : ऑप इंडिया