Menu Close

मध्यप्रदेश : तिलक लगाने पर बच्चे को ‍विद्यालय से पीट कर भगाया, अन्य छात्रों का तिलक भी पोंछ डाला

मध्य प्रदेश के इंदौर एक निजी ‍विद्यालय में तिलक लगाने पर हिन्दू छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र का आरोप है कि प्रिंसिपल और महिला शिक्षिका ने न सिर्फ उसे पीटा बल्कि दोबारा टीका लगा कर ‍विद्यालय में न आने की चेतावनी भी दी। घटना शनिवार (८ जुलाई, २०२३) की है। आरोपित शिक्षिका का नाम पद्मा सिसोदिया है। उन्होंने तिलक को धर्मवाद बताते हुए इसे ‍विद्यालय में बढ़ावा न देने का एलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला इंदौर के धार रोड का है। मामला ‘बाल विज्ञान शिशु विहार हायर सेकेंडरी ‍विद्यालय’ है जिसके प्रिंसिपल ओम प्रकाश सिंह हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को यहां ६-७ छात्र माथे पर तिलक लगा कर पढ़ने गए थे। इस दौरान महिला शिक्षिका पद्मा सिसोदिया की नजर बच्चों पर पड़ी। उन्होंने तिलक लगाए सभी बच्चों की पिटाई कर दी। सभी बच्चों के तिलक को पोंछा गया। आगे से किसी को भी ‍विद्यालय परिसर में भी माथे पर टीका न लगाने की चेतावनी दी गई। एक बच्चे को तो शिक्षिका पद्मा सिसोदिया ने ‍विद्यालय के बाहर भी कर दिया।

आरोप यह भी है कि शिक्षिका ने बच्चे का नाम काटने की भी धमकी दी। जब इस मामले की जानकारी बच्चों के घर वालों को हुई तो वो ‍विद्यालय पहुँचे। उन्होंने प्रिंसिपल ओम प्रकाश सिंह से इस मामले की शिकायत की। उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चों को ‍विद्यालय से पहले मंदिर ले जाते हैं। टीका मंदिर में लगाया जाता है। बताया जा रहा है कि इन दलीलों का प्रिंसिपल पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने शिक्षिका पद्मा सिसोदिया का ही पक्ष लिया। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए अपने ‍विद्यालय में धर्मवाद को न बढ़ावा देने का एलान किया।

मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने ‍विद्यालय के मैनेजमेंट को छात्रों की धार्मिक भावनाओं के सम्मान की नसीहत दी है। इंदौर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मंगलेश कुमार व्यास के मुताबिक, उनसे बातचीत के दौरान ‍विद्यालय के प्रिंसिपल ने घटना पर दुःख जताया है। फ से कोई शिकायत नहीं दी गई है।

स्त्रोत : आॅप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *