Menu Close

आजमगढ में ईसाई धर्मांतरण करवाती ५ महिलाएं गिरफ्तार; मजहबी साहित्य बरामद

उत्तर प्रदेश के आजमगढ जिले के एक गांव से ५ महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है। इन पर प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को ईसाई बनाने का आरोप है। वहीं बहराइच में धर्मांतरण का विरोध करने के कारण बजरंग दल पदाधिकारी पर हमले की घटना सामने आई है। हमले का आरोप एक पादरी और उसके सहयोगियों पर लगा है। पुलिस ने इस मामले में ३ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज़मगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र में आने वाले गाँव सिकंदर पट्टी के बृजेश पांडेय ने रविवार (१० जुलाई २०२३) को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए अपने गाँव में धर्मान्तरण की सूचना दी। उन्होंने बताया कि विजय बिन्द्र नाम के व्यक्ति के खेत में बने घर में कुछ लोग जमा हो कर हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले संगीत बजा रहे हैं। बृजेश ने खेत में बाहरी लोगों की मौजूदगी बताते हुए धर्मांतरण की आशंका जताई। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची तो वहाँ लोगों का जमावड़ा मिला।

पूछताछ के दौरान एक महिला ने पहले अपने शरीर पर छाले होने और प्रार्थना में आने के बाद सब ठीक होने का दावा किया। तलाशी के दौरान पुलिस को मज़हबी साहित्य और तस्वीरें, झाड-फूंक से जुड़ी चीजें और वाद्य यंत्र मिले। पुलिस ने डरा-धमका और बहला-फुसला कर धर्मान्तरण कराने के आरोप में 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके नाम कुसुम, संगीता, सोनवर्षा, आशा और लक्ष्मी हैं। ये सभी सुल्तानपुर और जौनपुर जिलों की रहने वाली हैं।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *