बाइबिल और कैश बरामद
भारी बारिश और बाढ का प्रकोप झेल रहे हिमाचल प्रदेश में ईसाई मिशनरी शिविर लगाकर धर्मान्तरण के कार्य में लगे हुए थे। रामपुर बुशहर इलाके में २३ दिनों से यह शिविर चल रहा था। हिन्दू संगठनों की सक्रियता से इनका पर्दाफाश हुआ। ११ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें कुछ नेपाल के भी नागरिक बताए जा रहे हैं। इन सबको सरकारी बस से रामपुर से दिल्ली जाते समय ८ जुलाई २०२३ को पकड़ा गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल परिवहन निगम की एक बस रामपुर से दिल्ली जा रहे थे। बस रामपुर के पुराने बस अड्डे पर रुकी तो कुछ लोग नीचे उतर कर आस-पास के लोगों से धर्मान्तरण की बात करने लगे। जब इसकी जानकारी हिन्दू संगठनों को हुई तो वे बस स्टॉप पर पहुँचे। उन्होंने इन लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हिन्दू संगठन के सदस्य बस में जा कर पूछताछ करते दिख रहे हैं।
Himachal Pradesh में कांग्रेस की सरकार बनते ही CM Sukhvinder Singh Sukhu ने कहा था कि हमनें 97% हिंदू आबादी वाले राज्य में हिंदुत्व की विचारधारा को हरा दिया है।
आज परिणाम देखिए, रामपुर-बुशहर से सरकारी बसों में ठूंसकर ईसाई बनाया जा रहा है। pic.twitter.com/BXj1x6QsEI
— Jayesh Matiyal (@jayeshmatiyal) July 11, 2023
हिन्दू संगठनों के मुताबिक २३ दिनों से रामपुर बुशहर के शैली गाँव में शिविर चल रहा था। बस में सवार लोग इस शिविर में शामिल होकर दिल्ली लौट रहे थे। इस दौरान रामपुर बस अड्डे के पास वे ईसाइयत का प्रचार करने लगे और पकड़े गए। जब शैली गाँव में शिविर की पड़ताल की गई तो वहाँ बाइबिल सहित कैश बरामद हुए। हिन्दू संगठन के सदस्यों ने इस पूरे प्रकरण की गहराई से जाँच की माँग की है।
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता प्रणेश ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि बस में सवार एक नेपाली जैसी दिख रही महिला ने उनसे कहा, “आज भी तुम्हारे पास मौका है। तुम सुधर जाओ और ईसाई धर्म अपना लो। क़यामत होने वाली है।”
हिमाचल प्रदेश; रामपुर बुशहर में पिछले 23 दिनों से कथित तौर पर ईसाई धर्मांतरण चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक , 43 सदस्यीय धर्मांतरण टीम में से 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है….@noconversionhttps://t.co/2wuMHbBC96pic.twitter.com/GwNBi3u5IX
— қค੮੮คƿƿค🗡️ (@Kattappa___) July 11, 2023
इस मामले में पुलिस ने 295/341 के तहत केस दर्ज कर ११ लोगों को गिरफ्तार किया है। रामपुर के थाना प्रभारी करमचंद के मुताबिक मामले में आगे की जाँच व कार्रवाई की जा रही है।
स्त्रोत : ऑप इंडिया