सहसपुर के अंतर्गत रामपुर में हरिद्वार से जल भरकर आ रहे कावड़ियों पर जिहादियों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मामला संवेदनशील होने पर आसपास कई थानों की पुलिस मौके बुलाई गई। सीओ विकासनगर और एसपी देहात ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। माहौल खराब होता देख क्षेत्र में पीएसी लगाई गई है।
आक्रोशित कांवड़ियों ने घटना को लेकर सेलाकुई में जाम लगा दिया। शुक्रवार रात को कावड़िए हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। जैसे ही कावड़ी सेलाकुई पुल क्रास कर रामपुर गांव से गुजरे तो कुछ धर्मांधों ने कावड़ियों पर पथराव कर दिया। कावड़ियों पर पत्थर फेंकने पर कावड़िये आक्रोशित हो गए। कावड़िए और धर्मांध लोग आमने सामने आने पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
कावड़ियों पर पथराव को लेकर हिंदू संगठन भी सक्रिय हो गए। बवाल की स्थिति देख पुलिस और पीएसी ने किसी तरह से स्थिति काबू में करने की कोशिश की। कावड़ियों को सेलाकुई में ही रोक दिया। मामले की गंभीरता को देख एसपी देहात कमलेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंची। आक्रोशित कांवड़ियों ने सेलाकुई में जाम लगा दिया।
स्रोत : जागरण