हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की हालिया रिलीज फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ है। फिल्म में अभिनेता सिलियन मर्फी ने साइंटिस्ट जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर का मुख्य किरदार किया है। एक इंटरव्यू में सिलियन ने भगवत गीता का जिक्र किया।फिल्म को पेरिस के ले ग्रैंड रेक्स में 11 जुलाई को रिलीज किया गया था। इंडिया और यूएस में यह 21 जुलाई को रिलीज होगी। सिलियन के अलावा इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर और एमिली ब्लंट जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
Cillian Murphy has spoken about how the Bhagavad Gita is a profoundly inspiring and captivating text that has had a profound impact on his life.
J. Robert #Oppenheimer, a renowned scientist of immense stature, was also deeply fascinated by the revered Bhagavad Gita and other… pic.twitter.com/IniPHtPX4s
— Amit Rakshit 🇮🇳 (@amitrakshitbjp) July 15, 2023
फिल्म क्रिटिक सुचित्रा त्यागी को दिए एक इंटरव्यू में सिलियन ने कहा, ‘मैंने इस किरदार की तैयारी के लिए भगवद्गीता पढ़ी थी। मुझे यह बहुत ही सुंदर और प्रेरणादायी लगी। मुझे लगता है कि, यह उनके (साइंटिस्ट ओपेनहाइमर) लिए एक सांत्वना थी, उन्हें इसकी जरूरत थी और इसने उन्हें जीवन भर बहुत सांत्वना दी।’
संस्कृत के विद्यार्थी थे साइंटिस्ट ओपेनहाइमर
1945 में दुनिया के पहले एटॉमिक बम को टेस्ट करने के बाद साइंटिस्ट जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर को अपनी गलती का अहसास हुआ था। तब संस्कृत के स्टूडेंट रहे ओपेनहाइमर ने भगवत गीता की एक लाइन कही थी, ‘अब मैं विनाश बन गया हूं।’
स्रोत : भास्कर