जुम्मे के दिन रास्ता रोककर पढ़ी थी नमाज, लोगों को हुई थी परेशानी
उत्तरप्रदेश – मुजफ्फरनगर में सड़क पर जुमे की नमाज पढने के मामले में पुलिस ने इमाम सहित २५ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। सार्वजनिक रास्ता रोककर सड़क पर जुमे की नमाज पढ़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
मुजफ्फरनगर में १४ जुलाई को शहर की सैकड़ों मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा हुई थी। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग सार्वजनिक रास्ता रोककर सड़क पर नमाज पढ़ते नजर आए। वायरल वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के रहमत नगर स्थित रहमान मस्जिद के बाहर का बताया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।
इस विडियो का संज्ञान लेकर यूपी पुलिस ने सड़क पर नमाज पढ़ने का मुकदमा दर्ज किया है। #Namaz #muzaffarNagar pic.twitter.com/r0TfqQllWA
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) July 15, 2023
आईपीसी की धारा 341 के तहत मुकदमा दर्ज
एएसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया था कि शहर कोतवाली पुलिस को इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। जिसके बाद शहर कोतवाली में सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र श्योरण ने सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि शुक्रवार को रहमत नगर फवारा चौक के पास रहमान मस्जिद के इमाम नसीम पुत्र नूर मोहम्मद ने मस्जिद के बाहर २०-२५ लोगों को सार्वजनिक रास्ता रोक सड़क पर नमाज पढ़ाई। जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मामले में मस्जिद के इमाम २०-२५ अज्ञात नमाजियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 341 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर