Menu Close

गुजरात : द केरल स्टोरी का स्टेटस लगाने पर मस्जिद से निकली भीड ने हिन्दू युवकों पर किया आक्रमण

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में दिखाया गया था कि कैसे केरल में हिन्दू लडकियों को फंसा कर उनका ब्रेनवॉश किया जाता है और फिर उन्हें आतंकी संगठन ISIS में सेक्स स्लेव बना कर भेज दिया जाता है। वामपंथी-इस्लामी गिरोह द्वारा फिल्म का खूब विरोध किया गया।

गुजरात के पाटन जिले के बालिसाना से ‘द केरल स्टोरी’ के समर्थन में स्टेटस लगाने पर हिन्दू युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। मुस्लिम भीड ने मामला शांत होने के बाद भी ५ हिन्दू युवकों पर हमला बोल दिया। हमले में धारदार हथियारों और लोहे के रॉड का उपयोग किया गया, जिसमें ३ युवक घायल हो गए हैं। राधनपुर में उनका इलाज चल रहा है। तनाव के कारण गाँव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

कक्षा १० के छात्र को मस्जिद में बुलाया, माफी मांगने को मजबूर किया

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले १० वीं कक्षा के एक छात्र ने व्हाट्सएप्प पर ‘द केरल स्टोरी’ के समर्थन में स्टेटस लगाया था। उसने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। इसके बाद बालिसाना के ही एक मुस्लिम युवक ने उसे गाली दी। बच्चे को जबरन स्थानीय मस्जिद में बुलाया गया और इस स्टेटस के लिए क्षमा मांगने के लिए मजबूर किया गया। उसने क्षमा भी मांग ली, इसके बावजूद मामला नहीं थमा।

एक पीड़ित ने बताया कि रविवार (१६ जुलाई, २०२३) को रात के भोजन के बाद जब वो अपने दोस्तों के पास जा रहा था, तभी मस्जिद के पास भीड इकट्ठी हो गई। पहले उसका नाम पूछा गया, फिर ‘मारो, काटो, ज़िंदा मत जाने देना’ चिल्लाती हुई भीड़ उस पर पिल पड़ी। अब्दुल कादरी ने लोहे की पाइप से युवक के सिर पर वार कर दिया, जिससे वो जमीन पर गिर पड़ा। तोफीक हुसैन, नजीरमियान शेख और शेख साहद मोहम्मद ने मिल कर उसकी पिटाई की।

पीड़ित ने बताया है कि भीड़ उस दौरान चिल्ला रही थी – “माथे में मारो, बचना नहीं चाहिए, मर जाना चाहिए ये”। उसकी छाती और पैर पर भी वार किए गए। उसे बचाने के लिए जब उसके दोस्त आए तो उन्हें भी पीटा गया। घटना के बाद हिन्दू समाज आक्रोशित है। VHP के मेहसाणा संभाग के मंत्री हितेश ठक्कर ने ऑपइंडिया से कहा कि कुछ इलाकों को योजनाबद्ध तरीके से इस्लामी बनाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने बताया कि इन गाँवों में एक बड़ी मुस्लिम आबादी अवैध रूप से रह रही है।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

हिंदू युवकों पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने १० आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 326, 323, 143, 147, 148, 504, 506 (2), 294 (बी) और जीपीए के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपितों में अब्दुल कादर, तोफीक हुसैन शेख, साहद मोहम्मद हसब शेख, आरिफ अब्दुल शेख, इलियास इब्राहिम शेख, फैजरा अली शेख, सिकंदर अब्दुल, खलील दिलावर और अब्दुल कादरी उर्फ ​​भैलू मास्टर का बेटा शामिल हैं।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *