पाकिस्तान के आईएसआई एजेंटों के संपर्क में रहने वाले दो संदिग्धों को सोमवार को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से गिरफ्तार किया गया। उत्तर प्रदेश एटीएस ने यह कार्रवाई मुंबई एटीएस की मदद से की है और दोनों को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश एटीएस ले जाया गया है। दोनों पर संदिग्ध आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस की मदद करने का आरोप था, जिसे पहले उत्तर प्रदेश एटीएस ने गिरफ्तार किया था, और पाकिस्तान में अपने आकाओं को भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों के बारे में जानकारी प्रदान की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उत्तरप्रदेश एटीएस ने रविवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट रईस को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ में संदिग्धों मुंबई के जोगेश्वरी निवासी सैयद अरमान (62) और मोहम्मद सलमान सिद्दीकी (24) के नाम सामने आए।
उत्तरप्रदेश एटीएस की एक टीम सोमवार को मुंबई पहुंची थी, जुहू में एटीएस इकाई के अधिकारियों के साथ मुंबई एटीएस की मदद से जोगेश्वरी में तलाशी अभियान चलाया और सैयद अरमान और मोहम्मद सलमान सिद्दीकी को गिरफ्तार किया, दोनों को पहले पेश किया गया था। महाराष्ट्र एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक स्थानीय अदालत ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर उत्तर प्रदेश भेज दिया। एटीएस अधिकारियों ने कहा कि अरमान पाकिस्तान स्थित आईएसआई एजेंट के संपर्क में था और उसने उत्तर प्रदेश में सैन्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने और पाकिस्तान में संचालकों को जानकारी प्रदान करने के लिए रईस को भर्ती किया था। अरमान जोगेश्वरी में चाय की दुकान चलाता है जबकि सलमान की उसी इलाके में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। उनकी जांच से पता चला कि अरमान रईस की आर्थिक मदद कर रहे थे और कई बार उन्हें पैसे भी भेज चुके थे।
रईस से पूछताछ में पता चला कि रईस ने अरमान का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था और काम करने के लिए तैयार हो गया था। इसके बाद रईस उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गया और उसके बाद उसे एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से हुसैनी नाम के व्यक्ति का फोन आया, जिसने उससे रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा, जांच में यह भी पता चला। रईस की जांच में पता चला कि पाकिस्तान से पैसा अरमान के पास आता था, उसने पैसे रईस को दिए थे, उसने उत्तरप्रदेश एटीएस को जानकारी दी कि अरमान मुंबई के जोगेश्वरी में है, जिसके बाद उत्तरप्रदेश एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस की मदद से जुहू अरमान और सलमान को गिरफ्तार कर लिया।
स्रोत : हिन्दुस्थान पोस्ट