मलप्पुरम (केरल) – केरल के उत्तरी जिले मलप्पुरम में एक बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही एक लड़की के साथ कुछ धर्मांध लोगों द्वारा दुर्वव्यवहार करने और उसके भाई को पीटने का मामला सामने आया है, जिसमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के स्थानीय नेता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना पिछले सप्ताह एडवण्ण की है लेकिन कथित दुर्व्यवहार के दृश्य प्रसारित होने के बाद सोमवार को यह सामने आई।
एडवण्ण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद बस स्टैंड के समीप एक बोर्ड लगाया गया था, जिसमें विद्यार्थियों को शाम पांच बजे के बाद इकट्ठा और वहां आस-पास न खड़े होने की चेतावनी दी गई थी साथ ही स्थानीय लोग वहां छात्रों को धमका रहे थे। उन्होंने कहा कि मामला सामने आने के बाद बोर्ड को हटा दिया गया था।
Moral policing against brother & sister, @CPIMKerala leader Jafar, Panchayath member Jaseel among five arrested in Edavanna, Malappuram pic.twitter.com/7ZZpsoPVca
— HKupdate (@HKupdate) July 17, 2023
पुलिस ने कहा कि लड़की के शिकायत दर्ज कराने के बाद इस संबंध में माकपा के स्थानीय सचिव और वाम दल के एक पंचायत सदस्य समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि लडकी और लडकी का भाई बस स्टैंड पर इंतजार कर रहे थे कि तभी उनमें से एक आरोपी अब्दुल करीम उनकी तस्वीर लेने लगा, जिस पर आपत्ति जताये जाने के बाद आरोपी ने भाई-बहन के साथ दुर्वव्यवहार किया।
पुलिस ने कहा कि लड़की की शिकायत के आधार पर 15 जुलाई को भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने), 509 ( महिला को क्षोभ या मानसिक पीड़ा देना) और 34 (आपराधिक कृत्य को इरादे के साथ अंजाम देना ) और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 119 (बी) (निजता को प्रभावित करने के संबंध में महिला की तस्वीर या वीडियो लेना) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने कहा कि मामले के संबंध में 16 जुलाई को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और चूंकि अपराध जमानती थे तो सभी को उसी दिन थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया।
स्रोत : द प्रिंट