Menu Close

ओपेनहाइमर से हटाया जाएगा ‘भगवद गीता’ और ‘इंटीमेट सीन’ वाला हिस्‍सा, सेंसर बोर्ड पर अपनाया कडा रूख

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हॉलीवुड की फिल्‍म ‘ओपेनहाइमर’ में ‘आपत्तिजनक’ दृश्यों को लेकर सोमवार को सेंसर बोर्ड से नाराजगी जाहिर करते हुए नए निर्देश दिए हैं। ‘एनडीटीवी’ ने सूत्रों ने हवाले से खबर दी है कि अनुराग ठाकुर ने फिल्म के उस एक सीन पर आपत्त‍ि जताई है, जिसमें एक महिला सेक्‍स सीन के दौरान हिंदू धार्मिक ग्रंथ भगवद गीता का पाठ करती हुई दिखाई देती है। केंद्रीय मंत्री ने सेंसर बोर्ड से सख्‍त लहजे में पूछा है कि आख‍िर इस सीन को पर्दे पर रिलीज के लिए कैसे पास कर दिया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री ने सेंसर बोर्ड से पूछा है कि आख‍िर Oppenheimer के इस सीन को फिल्‍टर क्‍यों नहीं किया गया? यही नहीं, इसके साथ ही उन्‍होंने इस सीन पर तत्‍काल एक्‍शन लेते हुए इसे फिल्म से हटाने के लिए कहा है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में यह भी गया है कि Anurag Thakur की नाराजगी इस हद तक है कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जल्‍द ही कोई कार्रवाई भी हो सकती है।

सूचना आयुक्‍त ने भी सेंसर बोर्ड पर उठाए सवाल

इससे पहले शनिवार को भारत सरकार के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने ट्विटर पर ‘सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन’ की ओर से जारी बयान भी शेयर किया था। उन्‍होंने ल‍िखा, ‘हर कोई हैरान है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इस सीन के साथ फिल्म को रिलीज की मंजूरी कैसे दे दी।’

सेंसर बोर्ड के अध‍िकारियों पर कार्रवाई की मांग

फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि एक महिला अपने पुरुष साथी के साथ सेक्‍स कर रही है और वह जोर-जोर से भगवद् गीता पढ़ती है। ‘सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन’ की ओर से जारी बयान में सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाया। इसमें कहा गया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा इसकी त्‍तकाल जांच की जानी चाहिए और इसमें शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।’

स्रोत : नवभारत टाइम्स


22 जुलाई

हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर में संबंध बनाने के एक दृश्य में अभिनेता को भगवद्‌गीता पढते दिखाया

हिन्दुओं में रोष, उठी बहिष्कार की मांग

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ में मुख्य अभिनेता सिलियन मर्फी को इंटिमेट सीन के दौरान भगवत् गीता पढते दिखाया गया हैं। इस दृश्य पर लोगों ने आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरु हुआ है । कुछ यूजर्स का कहना है कि यह सीन बेहद आपत्तिजनक है। यह हिन्दुओं के धार्मिक ग्रंथों का अपमान है। वहीं कुछ यूजर्स ने भारतीय सेंसर बोर्ड को इसका जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि सेंसर बोर्ड ने इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने की अनुमति कैसे दे दी। बोर्ड के सदस्यों को शर्म आनी चाहिए।

एक यूजर ने लिखा, ‘इस तरह के इंटिमेट सीन की क्या जरूरत थी ? जहां फ्लोरेंस गीता पकड़े हुए हैं और सिलियन उसे पढ रहे हैं? ओपेनहाइमर कमाल की फिल्म है पर यह सीन देखकर मैं बहुत निराश हुआ।’

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘ओपेनाहाइमर के एक सीन में एक नग्न लड़की गीता लेकर आती है और फिर ओपेनहाइमर उसे इंटीमेट सीन के दौरान पढ़ते हैं। मेरी नजर में यह बहुत ही अपमानजनक है।’

कुछ यूजर्स ने कहा, ‘इस सीन को पास करने पर इंडियन सेंसर बोर्ड को शर्म आनी चाहिए। पश्चिम के विकृत लोग हमेशा ही हिंदू ग्रंथों का शोषण करते हैं।’

स्रोत : भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *