दोनों पर था पांच-पांच लाख रुपये का इनाम
पुलिस के अनुसार, मंगलवार तड़के महाराष्ट्र के पुणे शहर के कोथरुड इलाके में एक मोटरसाइकिल चोरी करते समय पुलिस गश्ती दल ने तीन संदिग्धों को पकड़ा। जब उनकी चेकिंग की जा रही थी, तभी एक संदिग्ध भागने में सफल रहा।
पुणे पुलिस ने आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा वांछित दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। मंगलवार को पकड़े जाने के बाद पुणे पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दोनों से पूछताछ की।
#BreakingNow: पुणे से 2 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने पकड़ा, NIA के वांटेड 2 आतंकी इमरान और यूनुस पर था 5-5 लाख का इनाम @rrakesh_pandey @NAINAYADAV_06 #Pune #NIA #Terrorist pic.twitter.com/RDvdEnli2e
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) July 19, 2023
पुलिस के अनुसार, मंगलवार तड़के महाराष्ट्र के पुणे शहर के कोथरुड इलाके में एक मोटरसाइकिल चोरी करते समय पुलिस गश्ती दल ने तीन संदिग्धों को पकड़ा। जब उनकी चेकिंग की जा रही थी, तभी एक संदिग्ध भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दो लोगों की पहचान इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी के रूप में की गई है।
पुलिस आयुक्त रीतेश कुमार ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि ये दोनों एनआईए द्वारा वांछित हैं। उन्होंने कहा, तलाशी के दौरान उनके घर से एक जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकी गतिविधियों के लिए उनकी जांच की जा रही है।
स्त्रोत : अमर उजाला