Menu Close

लैंड जिहाद’को प्रोत्साहन देनेवाला अन्यायकारी ‘वक्फ कानून’ तत्काल निरस्त करें – कोल्हापुर के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन

  • कोल्हापुर के निषेध आंदोलन में समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की जोरदार एकमुखी मांग
  • १२ से भी अधिक संगठन-पक्षों के भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित
छत्रपति शिवाजी महाराज पुतला चौक में आंदोलन में सम्मिलित हुए विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता

कोल्हापुर – छत्रपति राजर्षि शाहू महाराजजी द्वारा मुसलमान एवं अन्य समाज के विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए कोल्हापुर में स्थापन की हुई ‘द मोहामेडन एज्युकेशन सोसाइटी’की करोडों की संपत्ति हथियाने की प्रक्रिया वक्फ बोर्ड ने आरंभ की है । एक ओर हिन्दुओं के मंदिरों का सरकारीकरण कर, सरकार मंदिरों की संपत्ति अपने नियंत्रण में ले रही है, तो दूसरी ओर ‘मुसलमानों की धार्मिक संस्था’ कानून का दुरुपयोग कर सरकार एवं नागरिकों की संपत्ति हडप रही है । इसलिए ‘वक्फ बोर्ड’के सभी पाशविक अधिकार छीनकर उस पर सरकार का नियंत्रण लाना चाहिए । ‌इसके साथ ही ‘लैंड जिहाद’को प्रोत्साहन देनेवाला अन्यायकारी ‘वक्फ कानून’ तुरंत निरस्त किया जाए, ऐसी एकमुखी मांग समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा हुए निषेध आंदोलन में की गई है । यह आंदोलन छत्रपति शिवाजी महाराज पुतला चौक पर १६ जुलाई की सुबह ११ बजे किया गया ।

आंदोलन में मनोगत व्यक्त करते हुए श्री. सुनील घनवट एवं उपस्थित मान्यवर

इस प्रसंग में भ्रष्टाचारविरोधी जनजागृति समिति के प्रांत उपाध्यक्ष श्री. आनंदराव पवळ, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के कोेल्हापुर शहर कार्यवाह श्री. आशिष लोखंडे, शिवसेना उपजिलाप्रमुख श्री. किशोर घाटगे, उद्धव ठाकरे गुट करवीर तालुकाप्रमुख श्री. राजू यादव एवं हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने मनोगत व्यक्त किया ।

(सौजन्य : Jai Maharashtra News)

इस प्रसंग में श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के कोल्हापुर जिला कार्यवाह श्री. सुरेश यादव, श्री. नितीन चव्हाण, बजरंग दल के हुपरी के श्री. सचिन माळी, हिन्दू एकता आंदोलन के श्री. संदीप घाटगे, राष्ट्रहित प्रतिष्ठान के श्री. शरद माळी, हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री रामभाऊ मेथे, भीमराव पाटील, आदित्य कराडे, नितीन काकडे, चारुदत्त पोतदार, रमेश पडवळ,  संदीप पाटील,  हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष श्री. मनोहर सोरप, श्री. संजय कुलकर्णी, श्री. राजू तोरस्कर, श्री अंबाबाई भक्त समिति के श्री. प्रमोद सावंत, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री किरण दुसे, मधुकर नाझरे, शिवानंद स्वामी, रणरागिनी शाखा की श्रीमती राजश्री तिवारी, सनातन संस्था के डॉ. मानसिंग शिंदे सहित १२ से भी अधिक संगठन-पक्षों के १०० से भी अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *