Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से अक्कलकोट सहित ५ स्थानों पर हिन्दू संगठन सम्मेलन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुए संपन्न !

धर्म पर हो रहे आघातों को रोकने के लिए हिन्दुओं को धर्मशिक्षा लेने की आवश्यकता ! – राजन बुणगे, हिन्दू जनजागृति समिति

अक्कलकोट के हिन्दूसंगठन सम्मेलन में उपस्थित महिला एवं पुरुष

सोलापुर, – मंदिर सरकारीकरण के माध्यम से मंदिर संस्कृति पर आघात हो रहे हैं । सरकारीकरण हुए इन देवस्थानों की भूमि संबंधी घोटाले, मंदिरों में होनेवाली धर्मपरंपराओं पर निर्बंध लाना इत्यादि हो रहा है । हिन्दुओं को ध्यान में रखना चाहिए कि देशभर में केवल हिन्दुओं के मंदिरों का सरकारीकरण हुआ है; परंतु अन्य पंथियों के एक भी प्रार्थनास्थल का नहीं ! इसलिए हिन्दू धर्म पर आघात रोकने के लिए मंदिरों की पवित्रता टिकाए रखना एवं मंदिरों को सरकारमुक्त करना आवश्यक है । हिन्दुओं को धर्मशिक्षा लेने की आवश्यकता है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन बुणगे ने किया ।

श्री. राजन बुणगे

हिन्दू धर्म की रक्षा का महत्त्व हिन्दू समाजमन पर अंकित हो, इस उद्देश्य से हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सोलापुर जिले के अक्कलकोट, सांगोला, तुळजापुर (जिला धाराशिव), लातूर एवं बीड में हिन्दूसंगठन सम्मेलनों का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर सनातन संस्था की धर्मप्रचारक सद़्‍गुरु स्वाती खाडये एवं पू. (कु.) दीपाली मतकर, हिन्दू जनजागृति समिति की कु. वर्षा जेवळे ने भी उपस्थितों को संबोधित किया । इस सम्मेलन का १ सहस्र २०० से भी अधिक हिन्दुओं ने लाभ लिया । इस प्रसंग में मान्यवर वक्ताओं का सम्मान किया गया । इसके साथ ही महिलाओं को स्वरक्षा प्रशिक्षण का महत्त्व ध्यान में आए, इसके लिए अक्कलकोट एवं तुळजापुर में स्वरक्षा प्रशिक्षण के प्रात्यक्षिक किए गए एवं अन्य स्थानों पर प्रात्यक्षिकों का‘वीडियो’दिखाया गया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *