कोल्हापुर – यहां विविध मंदिरों का सुव्यवस्थापन होने हेतु प्रत्येक माह में मंदिरों की बैठक लेना, इसमें नियोजनपूर्वक अन्य मंदिरों में संपर्क कर संगठन बढाने के साथ ही मंदिरों में वस्त्रसंहिता लागू करने हेतु प्रयत्न करना, इसके साथ ही मंदिरों के विविध प्रश्न सुलझाने के लिए सांघिकरूप से प्रयत्न करना, ऐसा निर्धार मंदिर की बैठक में किया गया । शाहूपुरी के राधाकृष्ण मंदिर में मंदिरों के विविध समस्याओं के लिए, साथ ही व्यापक संगठन के लिए हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में एक बैठक ली गई । उस बैठक में यह निर्धार किया गया । इस बैठक के लिए २१ मंदिरों के ३० विश्वस्त, पुजारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।
प्रारंभ में हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे ने बैठक का उद्देश्य स्पष्ट किया । हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ संगठक श्री. सुनिल घनवट ने मंदिरों का सरकारीकरण होने से होनेवाले परिणाम, तुळजापुर में श्री तुळजाभवानी मंदिर में वस्त्रसंहिता के संदर्भ में लगाया गया फलक एवं उसका हुआ विरोध, तदुपरांत मंदिर महासंघ की ओर से राज्य भर में चलाए जा रहे इस वस्त्रसंहिता अभियान को मिला प्रतिसाद, इसके साथ ही मंदिरों के विविध प्रश्नों के विषय में जानकारी दी । इस बैठक में कोल्हापुर के मंदिरों में भी वस्त्रसंहिता लागू करने के लिए चर्चा की गई ।