Menu Close

सीएम राइज स्कूल में मुस्लिम शिक्षिका के कथित कहनेपर बच्चों को गायत्री मंत्र पढने से प्राचार्य ने रोका

बच्चों को गायत्री मंत्र बोलने पर डांटते स्कूल प्राचार्य।

मध्यप्रदेश के राजगढ जिले के शासकीय सीएम राइज स्कूल में बच्चों को गायत्री मंत्र पढ़ने से रोकने का मामला सामने आया है। रोकने वाले खुद प्राचार्य हैं। घटना का वीडियो सामने आते ही हंगामा मच गया। वहीं प्राचार्य का कहना है कि मंत्र नहीं बोले जाने को लेकर ऊपर से आदेश आए हैं। मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ब्यावरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

जानकारी के अनुसार मामला राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में स्थित शासकीय सीएम राइज स्कूल का है। वायरल वीडियो बुधवार सुबह का बताया जा रहा है। जिसके मुताबिक विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं रोजाना की तरह प्रार्थना के बाद गायत्री मंत्र बोलने लगे। लगभग 30 सेकंड तक का वीडियो पूरा होने के पश्चात आखिरी छोर पर खड़ी एक महिला शिक्षिका माजिदा सिद्दीकी प्राचार्य के पास जाकर कुछ कहती है और प्राचार्य गायत्री मंत्र बोल रहे बच्चों को मंत्र बोलने से मना करते हुए डांट लगाते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को वीडियो बनाने से मना किया जाता है। मामला शासकीय विद्यालय का होने से तूल पकड़ गया। बता दें कि सीएम राइज स्कूल ब्यावरा में 192 बच्चे अध्ययनरत हैं। जिनमें दो मुस्लिम बच्चे भी शामिल हैं, और बताया जा रहा है कि जबसे स्कूल खोला गया है तब से ही यहां प्रार्थना के अंत में गायत्री मंत्र बोला जाता है।

हिंदू संस्कृति को ठेस

इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ब्यावरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गायत्री मंत्र बोलने से रोकने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की। विद्यार्थी परिषद नेताओं का कहना है कि सीएम राइज स्कूल में प्रार्थना के दौरान गायत्री मंत्र का पाठ किया जा रहा था। किसी धर्म विशेष की शिक्षिका के कहने पर प्राचार्य ने इसे रुकवा दिया। यह बात कहीं न कहीं हिंदू संस्कृति को ठेस पहुंचाती है।

वायरल वीडियो पर सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य दुष्यंत राणा ने बताया कि मंगलवार तक गायत्री मंत्र बोला जाता था, लेकिन अब नहीं बोला जाएगा। ऐसे ऊपर से निर्देश हैं। पूर्व में स्कूल में गायत्री मंत्र व  महामृत्युंजय मंत्र आदि सभी बोले जाते थे। किसी का निजी उद्देश्य चाहे कुछ भी हो, पिछले साल जब में आया तब देखा कि यहां गायत्री मंत्र का उच्चारण करवाया जाता है, लेकिन इस साल मैंने बैठक लेकर रोक लगाने के लिए कहा। हम किसी धर्म की प्रार्थना को यहां प्रस्तुत नहीं करते। यहां राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत कराना चाहिए।साथ ही प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल के कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों को उकसाया गया है। यहां गायत्री परिवार से जुड़े लोग हैं, जो कि गायत्री मंत्र को यहां भी चलाते रहे हैं। मेरा मानना है कि यह आपका निजी मामला है। मैंने उनसे यही कहा, लेकिन वे अपनी जिद के चलते अनसुनी कर रहे हैं। मैं तो सरकार के नियम को फॉलो करता हूं। जिले के किसी भी स्कूल में राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत के अलावा कुछ नहीं होते देखा। यह सरकारी स्कूल है, जो सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक चलता है और यहां सभी धर्मों के बच्चे पढ़ते हैं।

मैडम पर नमाज पढ़ाने के आरोप

वीडियो सामने आने के बाद मीडिया की टीम को स्कूल के बच्चों ने बताया कि स्कूल में पदस्थ शिक्षिका माजिदा सिद्दीकी मैडम भी स्कूल की कक्षाओं में नमाज पढ़ाती थीं।

स्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *