Menu Close

एएमयू के सुलेमान हॉस्टल में हिंदू युवक की बेल्ट से पिटाई, जूते पर रगडवाई नाक

‍वीडियो वायरल होने के बाद प्रॉक्टर ने दिए जांच के आदेश

AMU के हॉस्टल में हिन्दू युवक की पिटाई (वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के एक हॉस्टल में हिंदू युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में तीन लोग दिख रहे हैं। एक हिंदू युवक को पीट रहा है। दूसरा उसे पिटते दिख रहा है। घटना करीब एक महीने पुरानी है। लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हुआ है। यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ने घटना की जाँच के आदेश दिए हैं।

पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक का नाम आकाश है। उसे जो बेल्ट और लात-घूसों ​से​​​​​​ मार रहा है, उसकी पहचान राहुल उर्फ फरमान के तौर पर बताई गई है। मीडिया रिपोर्टों में पीटने वाले का नाम जैद मोहम्मद बताया गया है। वीडियो में नजर आ रहा तीसरा युवक AMU का छात्र नेता फरहान जुबेरी बताया जा रहा है। हिंदू युवक की पिटाई 23 जून 2023 को सुलेमान हॉस्टल में की गई थी। पुलिस के अनुसार पीड़ित और आरोपित AMU के छात्र नहीं हैं।

छात्र नेता फरहान जुबेरी ने ऑपइंडिया को बताया कि जब यह घटना हुई उस समय गर्मी की छुट्टियाँ चल रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर वह मौके पर गया था और पीड़ित छात्र को बाहर निकालकर लाया था। उसने बताया कि इसके कारण ही थोड़ी देर के लिए वह भी वीडियो में नजर आ रहा है। जुबेरी का यह भी कहना है कि छुट्टी के समय छात्रों के घर जाने के कारण हॉस्टल खाली हो जाते हैं। इसका फायदा उठाते हुए बाहरी तत्व ताला तोड़कर हॉस्टल के कमरों में घुस जाते हैं।

वीडियो में जिस युवक की पिटाई हो रही है, वह हाथ जोड़ते हुए छोड़ देने की गुहार लगाता दिख रहा है। कथित तौर पर आरोपित ने जूते पर उससे नाक भी रगड़वाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित आकाश अलीगढ़ का रहने वाला है और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसके एक दोस्त का होटल महेशपुर में है। आरोपित यहाँ शराब पीने के लिए आया करते थे। एक दिन आकाश ने आरोपितों को होटल पर शराब पीने से रोक दिया। यह बात फरहान को नागवार गुजरी। उसने बहाने से 23 जून को आकाश को AMU के सुलेमान हॉस्टल बुलाया। यहाँ उसकी पिटाई की गई।

वायरल वीडियो में पीड़ित छात्र को आरोपितों के आगे हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाते देखा जा सकता है। वहीं आरोपित बेल्ट के साथ लात-घूसों से उसे मार रहा है और गालियाँ दे रहा है। पुलिस के अनुसार घटना के बाद दोनों पक्षों को थाने पर लाया गया था। तब पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोई शिकायती पत्र नहीं दिया था। इसके बावजूद आरोपित का चालान शांतिभंग की धाराओं में किया गया था। दावा यह भी किया जा रहा है कि पिटाई के बाद से पीड़ित का मोबाइल बंद है और वह शहर से गायब है।

पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर एम वसीम ने जाँच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि पुलिस के सहयोग से वीडियो की जाँच करवाई जा रही है। ऑपइंडिया से बात करते हुए अलीगढ़ पुलिस के DSP- 3 ने बताया कि यदि पीड़ित व्यक्ति द्वारा कोई तहरीर मिलती है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि पीड़ित और आरोपित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्र नहीं हैं। करणी सेना ने इस वीडियो में दिख रहे आरोपितों पर कार्रवाई की माँग की है।

स्रोत : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *