राजस्थान के अलवर जिले के एक स्कूल में तिलक लगाकर आने पर हिंदू छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। रिपोर्टों के अनुसार पहले स्कूल के मुस्लिम छात्रों ने मारपीट की फिर उसके परिजन ने भी स्कूल में घुसकर हिंदू छात्र की पिटाई कर दी। गुरुवार (27 जुलाई, 2023) को हुई इस घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर तनाव का माहौल है। मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला अलवर जिले के चौमा गाँव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का है। मामले की शुरुआत मंगलवार (25 जुलाई, 2023) को हुई। इस दिन मुस्लिम छात्रों ने हिंदू छात्र के तिलक लगाकर स्कूल आने का विरोध किया। इसके अगले दिन यानी बुधवार (26 जुलाई, 2023) को कई हिंदू छात्र तिलक लगाकर स्कूल पहुँच गए। मुस्लिम छात्रों ने फिर इसका विरोध किया। बढ़ते विरोध को देखते हुए स्कूल के प्रिसिंपल ने दोनों पक्षों को बातचीत से समझाने की कोशिश की।
प्रिंसिपल का कहना था कि तिलक लगाने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। लेकिन गुरुवार (27, जुलाई 2023) को सुबह करीब 9 बजे तिलक लगाने को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। मामले की शुरुआत दो छात्रों के बीच हुई थी। बाद में कुछ अन्य छात्र भी इसमें शामिल हो गए। आरोप है कि तिलक लगाने को लेकर 7-8 मुस्लिम छात्रों ने 11वीं में पढ़ने वाले हिंदू छात्र को धमकी दी थी। यही नहीं आरोपित मुस्लिम छात्रों ने पीड़ित हिंदू छात्र के माथे से तिलक हटाने की भी कोशिश की।
इससे परेशान होकर पीड़ित छात्र मामले की शिकायत प्रिंसिपल से करने जा रहा था। इसी दौरान मुस्लिम छात्रों ने उसे घेरकर उसके माथे का तिलक हटा दिया और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। मामला यहीं शांत नहीं हुआ। इस मामले की जानकारी आरोपित छात्र के परिजन यूसुफ मेव को मिली तो वह स्कूल में आ धमका। इसके बाद उसने भी पीड़ित छात्र के साथ मारपीट की और फरार हो गया। पीड़ित का कहना है कि आरोपित छात्र और उसके परिजन द्वारा उसे इस्लाम कबूलने को लेकर धमकी दी गई है। कहा गया है कि कि अगर वह मुस्लिम नहीं बना तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
स्कूल में हुई इस घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों ने स्थानीय रामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के बयान और शिकायत के आधार पर पुलिस ने IPC की धारा 143, 323, 341, 506, 295(क) के तहत 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है। तनाव को बढ़ने से रोकने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए गाँव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
स्रोत : जागरण