Menu Close

उत्तर प्रदेश : ‘भारत माता की जय’ के नारों से भडके बसपा सांसद दानिश अली, मंच पर ही करने लगे विरोध

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में ‘भारत माता की जय’ के नारों को लेकर बसपा और भाजपा नेताओं के बीच भिड़ंत हो गई। दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यक्रम में भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने मंच से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए थे। इससे बसपा सांसद कुंवर दानिश अली भड़क गए। दानिश अली ने ढिल्लो से माइक छीनने की भी कोशिश की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ अमरोहा रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में जनता को संबोधित करने से पहले बीजेपी एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने मंच से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए। इसके तुरंत बाद ही बहुजन समाज पार्टी सांसद कुंवर दानिश अली मंच पर खड़े होकर इन नारों का विरोध करने लगे।

दानिश के विरोध करते ही वहां मौजूद बसपा कार्यकर्ता भी हँगामा करने लगे। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता दानिश अली का विरोध कर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने लगे। इस दौरान दानिश अली का कहना था यह कि किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, इसलिए इस तरह के नारे नहीं लगाने चाहिए। दानिश अली यही नहीं रुके, वह हरि सिंह ढिल्लो के पास जाकर उनसे बहस करने लगे। फिर उन्होंने ढिल्लो से माइक छीनने की भी कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंच से लेकर कार्यकर्ताओं तक के बीच हंगामा होते देखा जा सकता है।

स्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *