Menu Close

रतलाम में लगे ‘सिर तन से जुदा’ के नारे, इस्लामी भीड ने पुलिस चौकी घेरा

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुआ घंटों चला बवाल

मुस्लिमों की भीड़ ने चौकी को घेरा और लगाए ‘सर तन से जुदा’ के नारे

मध्य प्रदेश के रतलाम  में मुस्लिम समुदाय से जुड़े कुछ लोगों की भीड ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के विरोध में जमकर हंगामा किया। भीड़ ने चौकी को घेरने की कोशिश की। बाद में पूरी सड़क को जाम कर खूब नारेबाजी की गई। इस दौरान ‘सर तन से जुदा’ जैसे आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए।

चौकी को घेरने का प्रयास, फिर सडक पर लगे आपत्तिजनक नारे

रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक लड़की की आईडी से एक पोस्ट लिखी थी। इसे इस्लाम विरोधी बताकर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग सड़कों पर उतर आए। मुस्लिमों की भीड़ ने लड़की को बुधवार की रात में ही गिरफ्तार करने और उसके घर को बुलडोजर से गिराने की भी मांग की।

विरोध को देखते हुए उस पोस्ट और प्रोफाइल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। इसके बाद कुछ लोगों ने भीड़ को समझाया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बावजूद सड़क पर जमकर नारेबाजी चलती रही।

पुलिस साइबर सेल की ले रही मदद

पोस्ट के विरोध में भीड़ ने रतलाम के दीन दयाल थाना इलाके में आने वाली हाट रोड पुलिस चौकी को घेर लिया और ‘सर तन से जुदा‘ के नारे लगाए। बताया जा रहा है कि भीड़ ने चौकी में घुसने की भी कोशिश की, लेकिन उसे रोक लिया गया। इस संबंध में ऑपइंडिया ने चौकी प्रभारी से बात की।

सालाखेड़ी चौकी प्रभारी मुकेश‎ सस्तिया ने ऑपइंडिया को बताया कि ये लोग सोशल मीडिया पर इस्लाम पर की गई पोस्ट से गुस्से में थे। ये आईडी किसकी है, इसका पता साइबर सेल की मदद से लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी जाँच चल रही है और फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।

‘सर तन से जुदा’ की नारेबाजी करने वालों कार्रवाई कब?

जब चौकी प्रभारी से पूछा गया कि सिर तन से जुदा के नारे लगाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई तो उन्होंने थाना इंचार्ज से बात करने के लिए कहा। ऑपइंडिया ने थाना प्रभारी से फोन पर संपर्क करने की कई बार कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

वहीं, ‘सिर तन के जुदा…’ नारे लगाते वीडियो वायरल होने पर एडिशनल SP राकेश खाखा ने कहा, “इस तरह का VIDEO सामने आया है। इसकी पुष्टि के लिए जाँच की जा रही है।”

स्रोत : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *