उत्तर प्रदेश के ललितपुर में तीन शराबियों ने भगवान की मूर्ति को खंडित कर दिया है। इस मामले में 5 अगस्त 2023 को FIR दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद आसिफ और आमिर को दबोच लिया है, जबकि उसका दोस्त नासिर फरार है। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने शराब के नशे में इस काम को अंजाम दिया था।
यह मामला ललितपुर के तालबेहट कस्बे में स्थित महाराजा मर्दन सिंह के किले का है। इस किले की मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस घटना को 4 अगस्त 2023 की शाम 7.30 बजे से रात 8.30 के बीच अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया था।
आपराधिक प्रवृति का है बदमाश
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने 8 अगस्त 2023 को इस मामले में दो बदमाशों को पकड़ा है। इनकी पहचान आसिफ और आमिर के तौर पर की गई है। इनका एक और साथी है, जिसका नाम नासिर है और वह फिलहाल फरार है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग शराबी हैं।
इलाके में इनकी पहचान बदमाश और आपराधिक प्रवृति के लोगों के तौर पर है। चूँकि किले के आसपास शाम के समय सुनसान हो जाता है, तो ये बदमाश वहीं पर शराब पीया करते थे। इसी दौरान शराब के नशे में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था।
चौकीदार ने दी थी घटना की सूचना
तालबेहट के सीओ कुलदीप कुमार ने आरोपितों की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त 2023 को इस घटना की जानकारी मंदिर के चौकीदार ने पुलिस को दी थी। उसने बताया था कि मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के चोले को अज्ञात बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।
इसके बाद पुलिस इन लोगों की तलाश कर रही थी। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद दोनों ने अपने नाम आसिफ पुत्र अब्दुल रहीश, निवासी सरफयाना मोहल्ला और आमिर खान पुत्र नवी उल्ला खान बताए। वहीं, भागे साथी का नाम नासिर पुत्र बड्डन, निवासी बड़ा बाजार, तालबेहट है।
थाना तालबेहट पुलिस द्वारा हनुमान जी मूर्ति के चोले को क्षति पहुँचाने वाले 02 वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी तालबेहट श्री कुलदीप कुमार की बाइट । @Uppolice https://t.co/3Qd8jix795 pic.twitter.com/eGvLJ4eBKx
— LALITPUR POLICE (@lalitpurpolice) August 8, 2023
सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि आसिफ और आमिर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका साथी नासिर फरार हो गया है। नासिर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश डाल रही है। कुलदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से एक गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति का है और वह जेल जा चुका है।
स्रोत : ऑपइंडिया