Menu Close

पंजाब : गायों को काटकर विदेश में भेजनेवाले 12 रोहिंग्या गिरफ्तार, सैकडों किलो गोमांस बरामद

जालंधर में 12 रोहिंग्या समेत 13 आरोपित गिरफ्तार, इसी फैक्ट्री में होती थी गौ माँस की पैकिंग

पंजाब के जालंधर में हिंदू संगठनों ने काफी मशक्कत ने बाद ऐसी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहाँ रोहिंग्या मुस्लिमों को लाकर गोमांस की पैकिंग कराई जाती थी। ये फैक्ट्री पहले बंद हो गई थी, लेकिन दिल्ली का मुस्लिम व्यापारी इमरान ने इसे किराए पर लेकर गोमांस पैकिंग का सेंटर बना दिया था। गोमांस कहीं और से आता था, यहाँ इसकी पैकिंग करके दिल्ली में खपत के लिए भेज दिया जाता था।

गौ रक्षा दल के सदस्यों ने बकायदा प्लानिंग के साथ आदमपुर पुलिस थाना इलाके के घोगड़ी गाँव में सड़क पर स्थित फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और पुलिस के साथ वहाँ छापेमारी की।

12 रोहिंग्या और बिहार के युवक समेत 13 मुस्लिम आरोपित गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान गेट पर गार्ड से पूछताछ हुई, तो वो फरार हो गया। इसके बाद फैक्ट्री के अंदर से 13 लोग पकड़े गए और सैकड़ों किलो गोमांस बरामद किया गया। इस 13 लोगों में से एक बिहार का मुस्लिम है, तो 12 रोहिंग्या मुस्लिम हैं। छापेमारी की इस कार्रवाई को अंजाम देने में गौ रक्षा दल की अहम भूमिका रही। इस दौरान पर मौजूद शिवसेना नेता ईशांत शर्मा ने दावा किया कि जालंधर की सड़कों पर घूमने वाली गायों को निशाना बनाया जाता था, उनकी हत्या कहीं और की जाती थी, लेकिन यहाँ से पैकिंग कर इसे विदेशों तक भेजा जाता था।

एसएसपी भी मौके पर पहुँचे, रह गए हैरान

गोमांस बरामदगी और बड़ी संख्या में रोहिंग्या घुसपैठियों के पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद जालंधर (देहात) के एसएसपी मुखविंदर सिंह भी मौके पर पहुँचे और पुलिस की टीमों को कार्रवाई के निर्देश दिये। इस मौके पर पकड़े गए बिहार के युवक ने कहा कि उसे दो दिन पहले चिकन पैकिंग के काम के लिए कह कर लाया गया था, लेकिन यहाँ कुछ और ही चल रहा था। यहां पैकिंग यूनिट है। गोमांस कहाँ से आता है, उसे नहीं पता।

लोकेशन मिलने के बाद रेकी, फिर छापेमारी

इस मामले में गौ रक्षा दल के प्रधान सतीश ने बताया कि बिहार से लेकर दिल्ली तक गोमांस की फैक्ट्रियाँ पकड़ी गई थीं। वहीं से जानकारी मिली थी कि जालंधर में भी ये घिनौना काम अंजाम दिया जा रहा है, इसके बाद उन्होंने लोकेशन का पता किया और फिर पूरे मामले की रेकी गई। जब पूरी तरह से ये पता चल गया कि अंदर क्या हो रहा है, तब पुलिस को सूचना देकर छापेमारी कराई गई। स्थानीय पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

स्रोत : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *