‘बजरंग दल’ का विरोध प्रदर्शन, ईसाईयों से जुडी किताबें व दस्तावेज बरामद
मध्य प्रदेश के इंदौर में धर्मांतरण का मामले सामने आया। आरोप है कि 200 से अधिक हिंदुओं को इकट्ठा कर ईसाई बनाने की योजना थी। लेकिन, हिंदू संगठनों को इसकी सूचना मिल गई। इस पर कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में पुलिस जाँच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के मंगल नगर इलाके का है। यहाँ एक किराए के मकान में इंदौर समेत आसपास के इलाके के हिंदुओं को इकट्ठा किया गया था। बजरंग दल का आरोप है कि इस मकान में प्रत्येक रविवार प्रार्थना सभी आयोजित की जाती है। इस रविवार (6 अगस्त, 2023) को भी प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतण कराया जा रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर देखा तो ईसाई महजब के लोग हिंदुओं से यीशु की प्रार्थना करवा रहे थे। साथ ही मौके पर ईसाई महजब से जुड़ी किताबें और पोस्टर मिले।
इसकी पुष्टि के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहाँ मौजूद लोगों के पहचान पत्र की भी जाँच की। इस दौरान सामने आया कि वहाँ आए अधिकांश लोग हिंदू ही थे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर हँगामा किया। टीवी9 की रिपोर्ट के अनुसार यहाँ आए हुए लोगों को ईसाइयों द्वारा धर्मांतरण करने पर आर्थिक सहायता करने का आश्वासन दिया गया था। साथ ही यीशू की प्रार्थना करने पर घर-परिवार में सभी का स्वास्थ्य ठीक रहने का आश्वासन दिया गया था।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी पीएस शर्मा ने कहा है कि यहाँ आए हुए लोगों के बयान लिए जाएँगे। साथ ही इस बात की जानकारी ली जाएगी कि वे क्यों और किस के बुलाने पर यहाँ आए थे। धर्मांतरण की जानकारी मिलने पर संबंधित ईसाइयों के खिलाफ धर्म परिवर्तन सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले की जाँच के लिए बजरंग दल ने पुलिस को आवेदन भी दिया।
स्रोत : ऑप इंडिया