स्टारबक्स दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी कॉफीहाउस कंपनी है । टाटा स्टारबक्स अक्टूबर 2012 में स्टारबक्स कॉफी कंपनी और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में भारत में आया। इसके सिर्फ अमेरिका में 15 हज़ार से ज्यादा कनाडा में 1300 से ज्यादा और यूरोप में 900 से ज्यादा और भारत में 254 शाखाए है। भारत में लोग इसे लक्जरी की तरह देखते है। स्टारबक्स के आउटलेट में कई प्रकार के स्नैक्स भी मिलते है।
हाल ही मेंक वीडियो सामने आया है। हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे इन्होंने अपने ट्विटर से एक वीडियो पोस्ट किया है । यह वीडियो नई देहली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्थित स्टारबक्स के आउटलेट का है ।
इसमें एक महिला स्टारबक्स के कर्मचारी को ‘क्या आपके पास मिलनेवाला चिकन हलाल है ?’ ऐसा प्रश्न पूछती है । उसपर कर्मचारी कहता है, ‘हां हमारे यहां सभी हलाल ही मिलता है।’
Shocking to know…@StarbucksIndia serves Only #HALAL !!
Why is this Halal imposition on Hindus & other Non-Muslims ?
Do Hindus have No Freedom to Eat?
Protest against this Injustice !
Join #Anti_Halal Movement.https://t.co/kfH4F3XWFW@Aamitabh2 @Vishnu_Jain1 @KapilMishra_IND pic.twitter.com/3GrDMjSz2R— 🚩 Ramesh Shinde 🇮🇳 (@Ramesh_hjs) August 12, 2023
Sign Petition : धर्मनिरपेक्ष भारत में धर्म आधारित ‘हलाल’ प्रमाणपत्र पर तत्काल प्रतिबंध लगाएं !
बाद में महिला पूछती है, ‘यदि हिन्दू को हलाल नहीं खाना है तो ?’ इसपर कर्मचारी कहता है, ‘हमारे यहां जो उपलब्ध है वही मिलेगा अर्थात हलाल ही मिलेगा। हमारे यहां सभी हलाल प्रमाणित होता है । हम वही बेच सकते है’।
इसपर महिला पूछती है, हलाल प्रमाणित क्या होता है ? कर्मचारी कहता है, हलाल वो होता है जैसे कि, सामान्यत: सभी लोग उपयोग करते है। हलाल मतलब जो सभी हिन्दू भी खाते है।
इसमें FSSAI का नाम लेकर भी लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
साथ ही अंत में महिला पूछती है, आपके पास मिलनेवाले उत्पाद हलाल है यह आपने कही पर भी लिखा है। इसपर कर्मचारी कहता, हमारे गाइडलाइन होते है।
इसप्रकार स्टारबक्स द्वारा हिन्दुओं को भ्रमित कर हलाल खिलाया जा रहा है। सभीं हिन्दुओं को इसका संगठित विरोध करना चाहिए ।