एटा (उत्तर प्रदेश) यहां के हिन्दुत्वनिष्ठों का पुनरुच्चार !
अवागढ (उत्तर प्रदेश) – हमें भारत को ‘सनातन राष्ट्र’ घोषित करना है । इसके साथ ही अखंड भारत के लिए संघर्ष जारी रखना है, ऐसा वक्तव्य हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महावीर ने किया । वे राज्य में एटा जिले में अवागढ में आयोजित हिन्दुत्वनिष्ठों के कार्यक्रम में बोल रहे थे । हिन्दू एकता समूह, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था । उनके इस वक्तव्य का उपस्थित लोगों ने अनुमोदन किया ।
इस समय हिन्दू एकता समूह के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम हिन्दू ने कहा कि, सभी सनातनी संगठनों को एकत्रित कर हमें एक राष्ट्रीय संगठन बनाना है । अंग्रेजों द्वारा बनाए कानून समाप्त करने के लिए हमारा संगठन सतत संघर्ष करता रहेगा । हमें सनातन विरोधियों का आर्थिक बहिष्कार करना चाहिए।
विहिप और बजरंग दल द्वारा शहर में आयोजित अन्य एक कार्यक्रम में विहिप शिवांग गुप्ता ने कहा कि देर से ही सही लेकिन भारत के हिन्दू जागृत हो रहे हैं । धर्मांतरण की कार्यवाहियां रोकने के लिए प्रयास बढाए गए हैं । हमारा समाज शक्तिशाली बनेगा ।
स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात