पणजी – पुलिस ने राज्य में म्हापसा शहर के समीप छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को अपवित्र करने को लेकर मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उत्तरी गोवा जिले के करसवडा गांव में 17 वीं सदी के योद्धा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा सोमवार सुबह अपवित्र की गई पायी गई । जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस उपाधीक्षक जिवबा डाल्वी ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार को तीन संदिग्धों – नाइजसेल जोआक्विम फोनेका, एलेक्स फर्नांडीज और लॉरेंस मेंडेस को गिरफ्तार कर लिया गया और तीनों ही म्हापसा के रहने वाले हैं। सोमवार को म्हापसा थाने के बाहर सैंकड़ो लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए इकट्ठा हो गये थे।
रविवार रात को प्रतिमा को कथित रूप से अपवित्र किया गया था जिसके बाद उसकी जगह सोमवार सुबह राज्य के समाज कल्याण मंत्री सुभाष पाल देसाई की उपस्थिति में नयी प्रतिमा लगायी गयी। पुलिस उपाधीक्षक डाल्वी ने बताया कि एक अदालत ने तीनों संदिग्धों को छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
स्रोत : दी प्रिंट