कई बार ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जब फ्लाइट में सवार यात्री ने हवाई जहाज के उड़ान में बाधा पहुंचाई है। ऐसा ही मामला अब एक बार फिर सामने आया है। दरअसल इस बार एक व्यक्ति ने मलेशिया एयरलाइन के फ्लाइट में अचानक हलचल पैदा कर दी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को अल्लाह का गुलाम बता रहा है।
इतना ही नहीं वह व्यक्ति चीख-चीख कर दूसरे यात्रियों से पूछ भी रहा था कि, क्या वह भी अल्लाह के गुलाम हैं? यह व्यक्ति इतने पर ही नहीं रुका उसने विमान को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। आश्चर्य की बात तो यह है कि वह व्यक्ति ऐसा तब कर रहा था जब वह विमान हवा में उड़ रही थी।
विमान को बम से उड़ाने की दी धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना मलेशियन एयरवेज एम एच- 122 फ्लाइट में घटी। उस व्यक्ति का नाम मोहम्मद बताया जा रहा है, जिसने कई बार ऐसी-ऐसी हरकत की जिससे लोगों के अंदर डर बैठ गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि यह व्यक्ति उंगली दिखाकर लोगों को डरा रहा है। इस दौरान विमान में मौजूद कर्मी उन्हें शांत रहने की अपील करते हैं, जिसके बाद यह व्यक्ति उससे भी पूछने लगता है कि क्या वह अल्लाह के गुलाम हैं ?
A Malaysian Airways flight MH122 was landed in Sydney after a man named Mohammed threatened the flight with a bomb. He insisted that he was a slave of Allah & asked everyone to confirm their submission as a slave.
He was later arrested on landing and taken for the treatment. pic.twitter.com/E4xSgoJ6I2
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) August 14, 2023
मोहम्मद नाम का यह व्यक्ति इतने पर भी नहीं रुका उसने विमान का बम से उडाने की धमकी तक दे डाली। जिसके बाद विमान कर्मी ने एक्शन दिखाते हुए उसके बैग को सर्च किया लेकिन उसमें किसी तरह का कोई खतरनाक सामान नहीं मिला।
#Sydney Airport is suffering at the hands of this lunatic #MH122 pic.twitter.com/tfZXHRsrAr
— Crude Macro 🛢️ (@MacroCrude) August 14, 2023
सिडनी में व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
यह फ्लाइट सिडनी से क्वालालंपुर जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने कई बार धमकी देते हुए अपने बैग में हाथ भी डाला जिससे लोग सहम गए। वहीं एक अन्य वीडियो में नजर आ रहा है कि यह व्यक्ति विमान में नमाज पढ़ रहा है। व्यक्ति की इस हरकत के बाद उस फ्लाइट को सिडनी एयरपोर्ट पर लैंडिंग किया गया जहां पुलिस ने आरोपी मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया।
स्रोत : एबीपी लाइव