Menu Close

शख्स ने पहले कहा- ‘मैं अल्लाह का गुलाम हूं’… फिर दी विमान को बम से उडाने की धमकी

कई बार ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जब फ्लाइट में सवार यात्री ने हवाई जहाज के उड़ान में बाधा पहुंचाई है। ऐसा ही मामला अब एक बार फिर सामने आया है। दरअसल इस बार एक व्यक्ति ने मलेशिया एयरलाइन के फ्लाइट में अचानक हलचल पैदा कर दी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को अल्लाह का गुलाम बता रहा है।

इतना ही नहीं वह ‍व्यक्ति चीख-चीख कर दूसरे यात्रियों से पूछ भी रहा था कि, क्या वह भी अल्लाह के गुलाम हैं? यह ‍व्यक्ति इतने पर ही नहीं रुका उसने ‍विमान को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। आश्चर्य की बात तो यह है कि वह ‍व्यक्ति ऐसा तब कर रहा था जब वह विमान हवा में उड़ रही थी।

‍विमान को बम से उड़ाने की दी धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना मलेशियन एयरवेज एम एच- 122 फ्लाइट में घटी। उस ‍व्यक्ति का नाम मोहम्मद बताया जा रहा है, जिसने कई बार ऐसी-ऐसी हरकत की जिससे लोगों के अंदर डर बैठ गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि यह ‍व्यक्ति उंगली दिखाकर लोगों को डरा रहा है। इस दौरान विमान में मौजूद कर्मी उन्हें शांत रहने की अपील करते हैं, जिसके बाद यह ‍व्यक्ति उससे भी पूछने लगता है कि क्या वह अल्लाह के गुलाम हैं ?

मोहम्मद नाम का यह ‍व्यक्ति इतने पर भी नहीं रुका उसने ‍विमान का बम से उडाने की धमकी तक दे डाली। जिसके बाद विमान कर्मी ने एक्शन दिखाते हुए उसके बैग को सर्च किया लेकिन उसमें किसी तरह का कोई खतरनाक सामान नहीं मिला।

सिडनी में ‍व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

यह फ्लाइट सिडनी से क्वालालंपुर जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस ‍व्यक्ति ने कई बार धमकी देते हुए अपने बैग में हाथ भी डाला जिससे लोग सहम गए। वहीं एक अन्य वीडियो में नजर आ रहा है कि यह व्यक्ति ‍विमान में नमाज पढ़ रहा है। ‍व्यक्ति की इस हरकत के बाद उस फ्लाइट को सिडनी एयरपोर्ट पर लैंडिंग किया गया जहां पुलिस ने आरोपी मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया।

स्रोत : एबीपी लाइव

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *