परिजनों ने लगाया विदेश में ले जाकर धर्म परिवर्तन का आरोप
घर से लाखों रुपए और 15 तोला सोना लेकर गई थी
दो बच्चों और पति को राजस्थान में छोड़कर पाकिस्तान जाकर निकाह करने वाली अंजू इन दिनों चर्चा में है। अब राजस्थान के डूंगरपुर जिले की दीपिका के कुवैत जाने का मामला सामने आया है। वह भी दो बच्चों की माँ है। इरफान हैदर पर उसे कुवैत ले जाकर धर्मांतरण कराने का आरोप है।
दीपिका 10 जुलाई 2023 से लापता है। इस संबंध में उसके पति ने 13 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन अब बुर्के में दीपिका की तस्वीर आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला डूंगरपुर के चितरी थाना क्षेत्र के गाँव भेमई का है।
दीपिका का पति मुंबई में नौकरी करता है। उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी। इस शादी से 1 बेटी और 1 बेटा हैं। दीपिका पत्नी गाँव में ही रहती थी। पुलिस को दी शिकायत में उसके पति ने बताया है कि दीपिका अक्सर बीमारी की बात कर गुजरात के खेड़ ब्रह्मा जाया करती थी। 10 जुलाई को भी वह यही बात कहकर घर से निकली थी। इसी दिन शाम को दोनों के बीच आखिरी बार बात हुई।
पीड़ित पति के अनुसार इसके बाद उसने दीपिका से सम्पर्क का काफी प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। उसने बुर्के में अपनी पत्नी की एक तस्वीर मिलने की जानकारी दी है। तस्वीर में वह जिस युवक के साथ दिख रही है, उसका नाम इरफ़ान हैदर है। इरफान गुजरात के हिम्मतनगर जिले के नवानगर का रहने वाला है। पीड़ित का आरोप है कि इरफान हैदर ने उसकी पत्नी का ब्रेनवाश किया और कुवैत ले जा कर धर्म परिवर्तन करवा दिया है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि इरफान ने अपना नाम बदल कर महिला से जान-पहचान बढ़ाई थी।
@DungarpurP कृपया की गई कार्यवाही व वर्तमान स्थिति से अवगत कराएं।
— Rajasthan Police HelpDesk (@RajPoliceHelp) August 14, 2023
मंगलवार (14 अगस्त 2023) को डूंगरपुर के सर्व समाज ने इस मुद्दे पर बैठक की। बैठक के बाद डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में महिला को उसके पति को लौटाने के साथ आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की माँग की गई है। ये भी सामने आया है कि वो अपने साथ 2.35 लाख कैश, और 15 तोला सोना भी साथ में लेकर भागी है।
स्रोत : ऑपइंडिया