Menu Close

हिंदूद्वेषी लोकमतका बहिष्कार करेंगे !

ज्येष्ठ कृष्ण ११ , कलियुग वर्ष ५११५

शासकीय कार्यशालामें स्थित देवताओंकी प्रतिमाओंपर आपत्ति उठानेवाले दैनिक लोकमतके विरोधमें धाराशिवमें निवेदन !

हिंदुओ, धाराशिवके  हिंदुओंके अनुसार आप भी वैध मार्गसे अपना निषेर्ध से पंजीकृत करें !


धाराशिव : यहां दैनिक लोकमतकी सांगली, रत्नागिरी तथा धाराशिव संस्करणमें १ जूनके दिन शासकीय कार्यालयमें स्थित  देवताओंकी प्रतिमा एवं मूर्तियोंपर आपत्तिजनक लेखन किया था । घटनाका सहारा लेकर यह मूर्ति लगानेके लिए विरोध प्रदर्शित कर  उसे निकाल देनी चाहिए । इस प्रकार हिंदुओंके धर्माचरणपर आपत्ति लानेवाला समाचार प्रकाशित कर शासकीय अधिकारियोंपर दबाव डालनेका प्रयास किया जा रहा था । इस घटनाके विरोधमें यहांके समस्त हिंदुओंद्वारा संगठितरूपसे निषेध पंजीकृत किया गया तथा उसी आशयका पत्र दैनिक लोकमतके जनपद प्रतिनिधि विशाल सोनटक्केको भी दिया गया । इस निवेदनमें यह चेतावनी भी दी गई कि दैनिक लोकमतपर बहिष्कार डालकर पूरे महाराष्ट्रमें ही इसके विरोधमें आंदोलन किया जाएगा । (  हिंदुओ, यह बात ध्यानमें रखें कि आज समाचारपत्रिकाओंको केवल विक्रयकी ही भाषा समझमें आती है, यह ध्यानमें रखकर उनपर बहिष्कार डालनेके पश्चात ही वे आपकी भावनाओंका आदर करेंगे ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

उस समय हिंदुओंद्वारा सोनटक्केको यह बताया गया कि आज देशमें अनाचारकी मात्रा बढ गई है । ऐसा होते हुए भी देवताओंके चित्रोंपर आपत्ति उठानेका कारण ही क्या है ? इन चित्रोंके कारण किसीको कष्ट हुआ है, इस प्रकारका परिवाद क्या कभी प्रविष्ट हुआ है ? हिंदुओंके मंदिरोंकी आय लेनेवाले शासनके कार्यालयमें देवीदेवताओंके चित्र प्रदर्शित करनेमें आपत्ति क्यों उठाई जा रही है ? इसी प्रकार शासकीय कार्यालयमें होनेवाले अहिंदुओंके प्रार्थनास्थलोंके चित्रोंको भी आप क्यों नहीं प्रकाशित करते ? एक ओर घटनाका कारण बताकर हिंदुओंकी धर्मस्वतंत्रताको अस्वीकार करनेवाले दैनिक लोकमतद्वारा हिंदुओंकी धर्मभावनाको आहर्त  किया गया है । इस संदर्भमें हम सभी दैनिक लोकमतका विक्रय करना बंद करेंगे ही, साथ ही इस संदर्भमें सर्वत्र जनजागृति भी की जाएगी । (दैनिक लोकमतके प्रतिनिधियोंके समक्ष दृढतापूर्वक हिंदुओंका पत्र प्रस्तुत करनेवाले धर्माभिमानी हिंदुओंका अभिनंदन ! इस बातसे सर्वत्रके हिंदू शिक्षा लें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) इस अवसरपर आर्य समाजके श्री. विजय बंग, हिंदू जनजागृति समितिके सर्वश्री शरद गणेश, अमित कदम, विलास पुजारी, श्रीमती जयश्री कुलकर्णी, श्रीमती सुवर्णा पवार, श्रीमती कमल खडबडे, श्रीमती सिंधु बनसोडे, श्रीमती शोभा माटकर, श्रीमती मंगल गणेश आदि उपस्थित  थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *