बरेली में कुछ खुराफाती सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बाज नहीं रहे। एक युवक ने भगवान श्रीराम को लेकर फेसबुक पर अशोभनीय वीडियो पोस्ट किया। इसकी जानकारी होने पर हिंदूवादी संगठन में आक्रोश फैल गई। हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता ने मामले की शिकायत पुलिस से की।
पुलिस ने जब जांच पड़ताल की। पता लगा कि आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने वाला आरोपी युवक का नाम रेहान है। वह अंसारी मुड़िया अहमदनगर थाना इज्जत नगर क्षेत्र का निवासी है। उसने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें तीन युवक भगवान श्रीराम पर अशोभनीय टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं।
हिंदू जागरण मंच के तमाम कार्यकर्ता रविवार को थाना इज्जतनगर पहुंचे। वहां थानाध्यक्ष को आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने एवं समाज में नफरत फैलाकर बरेली का माहौल खराब करने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी रिहान को गिरफ्तार कर लिया।
मुख्यमंत्री को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट
कैंट थाने के उमरिया सैदपुर निवासी मुहम्मद उवैश अली खान के खिलाफ एसआई संजीव कुमार शर्मा की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उवैश ने अपने फेसबुक वाल पर की गई पोस्ट में मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उसने लिखा है कि जोगी नवादा में बवाल करने वाले कांवड़ियों पर कार्रवाई करने वाले एसएसपी का तबादला कर मुख्यमंत्री ने जाहिर कर दिया है कि वह गुंडों का समर्थन करते हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
स्रोत : अमर उजाला