फरीदाबाद – धौज थाना पुलिस ने विशेष समुदाय के एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करके आपसी भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश की। आरोपी, हिंदुओं के साथ लड़ाई छेड़ने व मारकाट करने की बात कह रहा था।
#आरोपी उस्मान अली द्वारा सोशल मीडिया पर #अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारकाट करने, #धार्मिक भावनाओं को भड़काने और #हेट_स्पीच मामले में थाना धाैज में मुकदमा दर्ज। चंद घंटो में #गिरफ्तार।#सोशल_मीडिया पर फरीदाबाद साइबर पुलिस की है #पैनी_नज़र।
📌यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी समुदाय की… pic.twitter.com/8Z8sFYDVTG
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) August 18, 2023
साइबर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है, जैसे ही ये ऑडियो पुलिस के संज्ञान में आया तो डीसीपी एनआईटी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव कुरैशीपुर के निकट गांधी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का नाम उस्मान अली है। जिसका शुक्रवार को फेसबुक मैसेंजर पर एक वॉयस ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें आरोपी हिंदुओं के प्रति नफरत भरी बात करता सुना जा सकता था। आरोपी उस्मान के वॉयस ऑडियो में वह धार्मिक उन्माद भड़काने, हिंदुओं के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर गालियां दे रहा था। आरोपी वॉयस ऑडियो में कई आपत्तिजनक बातें कह रहा था। आरोपी ने ऐसा बोलकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और समाज में आपसी प्रेम भाईचारा बिगाड़ने का कार्य किया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना धौज में धार्मिक भावनाओं को भड़काने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किया है, इसी से उसने सोशल मीडिया पर ऑडियो संदेश डाला था। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम करेगा, मारकाट करने, सामाजिक सौहार्द खराब करेगा, फरीदाबाद की शांति भंग करेगा, ऐसे आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फरीदाबाद साइबर की एक विशेष टीम इन दिनों सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पैनी निगाह बनाए हुए है। इसी के तहत उस्मान अली के वॉयस मैसेज पर तुरंत एक्शन लिया है।
स्रोत : अमर उजाला