Menu Close

‘जबरन मुस्लिम बनाकर निकाह किया’: सौरभ ने बताया सोनिया अख्तर का ‘सच’

बच्चे को लेकर नोएडा आ गई है बांग्लादेशी महिला

बांग्लादेश की सोनिया अख्तर और नोएडा क सौरवकांत तिवारी की तस्वीर

अपने कथित पति को खोजने के लिए एक साल के बेटे को लेकर बांग्लादेश से नोएडा पहुँची, सोनिया अख्तर के मामले में नया मोड़ आया है। मामले की जाँच कर रही नोएडा पुलिस को 29 वर्षीय बांग्लादेशी इस महिला ने भारतीय पति सौरभ कांत तिवारी के इस्लाम धर्म अपनाने और निकाहनामे के दस्तावेज दिखाए।

दूसरी तरफ, ग्रेटर नोएडा के शिवालिक होम्स सोसायटी में रहने वाले सौरभ कांत तिवारी ने कहा कि निकाहनामा और धर्म परिवर्तन के दस्तावेजों पर सोनिया अख्तर और उसके परिवारवालों ने जबरदस्ती दस्तखत करवाए हैं। तिवारी ने ‘आजतक’ को बताया कि पुलिस पूछताछ के लिए उसे कई बार बुला चुकी है।

तिवारी ने कहा कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने के बाद वे करीब आ गए थे। इसी दौरान सोनिया ने उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। आपत्तिजनक फोटो और वीडियो से उसे डरा-धमका कर निकाह का दबाव बनाया गया। इसके बाद अप्रैल 2021 में निकाह हुई।

सौरभ ने कहा कि दबाव में निकाह के बाद उससे एक करोड़ रुपए की मांग की गई। उसने कहा कि भारत में रह रही पत्नी और बच्चों के बारे में सोनिया को पहले से ही सब पता था। बांग्लादेश से नौकरी चली जाने के बाद सानिया को सब कुछ बताकर ही भारत लौटा था। इसके बावजूद फोटो और वीडियो के जरिए उनको ब्लैकमेल किया जा रहा है।

47 साल के शादीशुदा सौरभ कांत तिवारी ने यह भी कहा कि उसने बांग्लादेश में तलाक की अर्जी दी है, लेकिन इसके बाद भी सोनिया अख्तर यहाँ आकर उसे परेशान कर रही है। तिवारी का कहना है कि उसने भारत में कोई जुर्म नहीं किया है। इसके बावजूद भी पुलिस उस पर दबाव डाल रही है।

सौरभ कांत तिवारी का यह भी कहना है कि पुलिस उससे सोनिया अख्तर के रहने का इंतजाम करने के लिए कह रही है। तिवारी का कहना है कि बांग्लादेश की न्यायालय का जो भी फैसला होगा, उसे वह मानने के लिए तैयार हैं। अगर उन्हें बच्चे का खर्चा देने का आदेश हुआ तो वो भी पूरा करेगा।

इस पर सोनिया अख्तर के वकील ने कहा है कि बांग्लादेश में अपनी नौकरी के दौरान तिवारी ने सोनिया अख्तर से झूठ बोला था। उसने कहा था कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई है और निकाह करके दोनों खुश रहेंगे। इसके बाद तिवारी ने धर्म परिवर्तन कर सोनिया से निकाह किया। वकील ने कहा कि सोनिया के बेटे की तबियत भी खराब है।

दरअसल सोमवार (21 अगस्त 2023) को सोनिया ने इस संबंध में नोएडा पुलिस को शिकायत दी थी। इस मामले की जाँच एसीपी महिला सुरक्षा कर रही है। दो दिन पहले बांग्लादेश की राजधानी ढाका की रहने वाली सोनिया अख्तर नोएडा के महिला थाने पहुँच गई थी। उसने दावा किया था कि 14 अप्रैल 2021 को उसकी सौरभ से निकाह हुआ था।

उसने पुलिस को बताया था कि सौरभ जनवरी 2017 से दिसंबर 2021 तक ढाका के कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में ज़ॉब करता था। सोनिया ने कहा कि निकाह के बाद सौरभ उसे छोड़कर भारत आ गया। वैध कागजातों के साथ भारत आई सोनिया का कहना है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है। उसने पुलिस को अपने और बेटे के पासपोर्ट, वीजा और सिटिजन कार्ड भी दिए हैं।

स्रोत : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *